शनिवार, अप्रैल 4

घर रहिए मस्त रहिये और लाॅकडाउन का पालन किजीए

आज का प्रेरणादायक विचार 
जो खोया है उससे बेहतर पाओगे बस थोड़ा सा सब्र कीजिए सब अच्छा होगा घरों में रही है सुरक्षित रही है


अच्छा स्वभाव वह खूबी है जो सदा के लिये सभी का प्रिय बना देता है! कितना भी किसी से दूर हो पर अच्छे स्वभाव के कारण  हम किसी न किसी पल यादों में आ ही जाते हैं..

इसलिये स्वभाव ही इंसान की अपनी कमाई हुई सबसे बड़ी दौलत है.
                                                 

घर रहिए मस्त रहिये और लाॅकडाउन का पालन किजीए इस तरह राष्ट्र को कोरोना वायरस से लड़ने मे हम सहायता कर सकते हैं हम सुरक्षित तो राष्ट्र सुरक्षित है। सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 

2 टिप्‍पणियां: