गुरुवार, जून 28
मंगलवार, जून 26
बिना जोश के आज तक कोई भी महान कार्य नहीं हुआ.
बिना जोश के आज तक कोई भी महान कार्य नहीं हुआ!
सुभाष चंद्र बोस
नेकी से विमुख हो बदी करना निस्संदेह बुरा है। मगर सामने मुस्काना और पीछे चुगली करना और भी बुरा है!
संत तिरुवल्लुवर
********
जीवन में दो ही व्यक्ति असफल होते हैं- एक वे जो सोचते हैं पर करते नहीं, दूसरे जो करते हैं पर सोचते नहीं। - आचार्य श्रीराम शर्मा
********
जीवन में दो ही व्यक्ति असफल होते हैं- एक वे जो सोचते हैं पर करते नहीं, दूसरे जो करते हैं पर सोचते नहीं। - आचार्य श्रीराम शर्मा
शुक्रवार, जून 22
मंगलवार, जून 19
जो काम तलवार से नहीं होता वह काँटा कर देता है।
जो काम घड़ों जल से नहीं होता उसे दवा के दो घूँट कर देते हैं
और जो काम तलवार से नहीं होता वह काँटा कर देता है।
सुदर्शन
**************
मनुष्य मन की शक्तियों के बादशाह हैं। संसार की समस्त शक्तियाँ उनके सामने नतमस्तक हैं।
अज्ञात
***************
सबसे उत्तम विजय प्रेम की है। जो सदैव के लिए विजेताओं का हृदय बाँध लेती है।
सम्राट अशोक
***********
रविवार, जून 17
आपको पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाऎँ .... फादर्स डे पर विशेष
आप सभी देशवासियों और ब्लागरों और पाठकों को सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया,"राजपुरोहित समाज" और एक्टिवे लाइफ, एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार की ओर से "फादर्स डे" की बहुत बहुत शुभकामनाये.....
आज का अनमोल
मेरे पिता ने कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं !
आज का अनमोल
मेरे पिता ने कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं !
देने वाले और लेने वाले .
हो सकता है लेने वाले बढ़िया खा लें , लेकिन देने वाले अच्छी तरह सोते हैं !
मार्लो थोमस
एक पिता सौ स्कूल मास्टरों से बड़ा होता है .
जार्ज हर्बर्ट
पेश है एक लोरी जो एक पिता गा रहा है अपने बच्चे के लिए ....
फादर्स
डे पर अपने पिताजी को विश करना न भूले...... तो चलिए देर किस बात की है जाइये अपने पिताजी के पास और पैर छूकर अपने आप
को धन्य कीजिये...
प्रस्तुतकर्ता
सवाई सिंह रापुरोहित आगरा
(सदस्य)
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
शुक्रवार, जून 15
आज उस महापुरुष का जन्मदिन हैं जिन्होने अपना सारा जीवन देश के लिए न्योछावर कर दिया...........विश करना न भूले..
आज उस महापुरुष का जन्मदिन हैं जिन्होने अपना सारा जीवन देश के लिए
न्योछावर कर दिया! आज का जन्मदिन हैं आद. श्री अन्ना हजारे जी जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं.
हैप्पी बड्डे
2 आद. श्री अन्ना हजारे जी
आइये आज हम उनके जन्मदिन पर प्रण ले कि भ्रष्टाचार के
खिलाफ हमेशा खड़े रहेंगे! इस युग के गाँधी को राजपुरोहित समाज, सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिया, एक ब्लॉग सबका का नमन.....
*******
आज का अमृत सन्देश
बाधाओ को देखकर विचलित न हो
ये अमृत सन्देश प्रिय दिनेश सिंह राजपुरोहित जी ने भेजे है!
विस्वाश रखे,
जीवन में निन्यानवे द्वार बंद हो जाते है
तब भी कोई न कोई ,
एक द्वार जरुर खुला रहता है |
प्रस्तुतकर्ता :- सवाई सिंह
मंगलवार, जून 12
किसी की बेटी हमारे घर की बहू है और हमारी बेटी किसी घर की बहू .......अमृत सन्देश
किसी की बेटी हमारे घर की बहू है और हमारी बेटी किसी घर की बहू |
हमारी बेटी के पास वही लोटकर जाने वाला है ,जो व्यवहार हम अपनी बहू के साथ करेंगे ||
घर का स्वर्ग क्या है ?
भाई-भाई के बीच और त्याग की भावना |
घर का नरक क्या है ?
मनमुटाव और स्वार्थ की भावना |
मानवता की सेवा करने वाले हाथ उतने ही धन्य होते है |
जितने परमात्मा की प्रार्थना करने वाले होट |
ये अमृत सन्देश प्रिय दिनेश सिंह राजपुरोहित जी ने भेजे है!
हमारी बेटी के पास वही लोटकर जाने वाला है ,जो व्यवहार हम अपनी बहू के साथ करेंगे ||
घर का स्वर्ग क्या है ?
भाई-भाई के बीच और त्याग की भावना |
घर का नरक क्या है ?
मनमुटाव और स्वार्थ की भावना |
मानवता की सेवा करने वाले हाथ उतने ही धन्य होते है |
जितने परमात्मा की प्रार्थना करने वाले होट |
ये अमृत सन्देश प्रिय दिनेश सिंह राजपुरोहित जी ने भेजे है!
गुरुवार, जून 7
कोई हस के मरा, कोई रो के मरा, जिन्दगी मगर पाई उसने, जो कुछ हो के मरा |
अमृत सन्देश
चित्र armaanokidoli.blogspot.in |
जिसका अहंकार चला गया हो वह व्यक्ति किसी को भी खुश कर सकता है|
कर्ज ऐसा मेहमान है जो एक बार आने के पश्चात जाने का नाम नही लेता है |"इतना ही लो थाली में ,की व्यर्थ न जावे नाली में "|
आदमी का अहम् कई बार उसका सबसे बड़ा शत्रु बन जाता है|
जब आप किसी पर एक अंगुली उठाते है ,तो तीन अंगुलिया आपकी तरफ उठती है|
कोई हस के मरा, कोई रो के मरा, जिन्दगी मगर पाई उसने, जो कुछ हो के मरा |
कर्ज ऐसा मेहमान है जो एक बार आने के पश्चात जाने का नाम नही लेता है |"इतना ही लो थाली में ,की व्यर्थ न जावे नाली में "|
आदमी का अहम् कई बार उसका सबसे बड़ा शत्रु बन जाता है|
जब आप किसी पर एक अंगुली उठाते है ,तो तीन अंगुलिया आपकी तरफ उठती है|
कोई हस के मरा, कोई रो के मरा, जिन्दगी मगर पाई उसने, जो कुछ हो के मरा |
ये अमृत सन्देश प्रिय दिनेश सिंह राजपुरोहित जी ने भेजे है!
■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■
शुक्रवार, जून 1
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई .... सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया
ब्रह्मचारी ध्यानाराम वेदांताचार्यजी |
गुरूवर आपको जन्मदिन के पावन
अवसर पर मेरी और परिवार के सभी सदस्यों और सुगना
फाऊंडेशन मेघलासिया की तरफ से बहुत बहुत बधाई स्वीकार करें..
http://www.facebook.com/#!/profile.php?id=100001180197628&sk=wall
अनमोल विचार
फोटो की सुन्दरता के लिए हर फोटोग्राफर का पहला सुझाव होता हैं स्माइल प्लीज काश ! इस सुझाव को हम 24 सों घंटों के लिए अपना ले तो बिना ब्यूटी पार्लर के ही हम सुंदरता की ऊँचाइयाँ छू सकते हैं!
संतप्रवर श्री चन्द्रप्रभ जी
*******
प्रत्येक कार्य अपने समय से होता है उसमें उतावली ठीक नहीं, जैसे पेड़ में कितना ही पानी डाला जाय पर फल वह अपने समय से ही देता है।
वृंद
********
अनमोल विचार
फोटो की सुन्दरता के लिए हर फोटोग्राफर का पहला सुझाव होता हैं स्माइल प्लीज काश ! इस सुझाव को हम 24 सों घंटों के लिए अपना ले तो बिना ब्यूटी पार्लर के ही हम सुंदरता की ऊँचाइयाँ छू सकते हैं!
संतप्रवर श्री चन्द्रप्रभ जी
*******
प्रत्येक कार्य अपने समय से होता है उसमें उतावली ठीक नहीं, जैसे पेड़ में कितना ही पानी डाला जाय पर फल वह अपने समय से ही देता है।
वृंद
********
दुनिया का अस्तित्व शस्त्रबल पर नहीं, सत्य, दया और आत्मबल पर है!
महात्मा
गांधी
जो भी इसमें अच्छा लगे वो मेरे गुरू का प्रसाद है...