गुरुवार, मार्च 9

दूसरों को क्षमा करें...

 दूसरों को क्षमा करें भले ही किसी ने माफ़ी ना भी मांगी हो...उनका व्यवहार उनकी जागरूकता, संस्करण के स्तर पर निर्भर करता है... उन्हे माफ कर दो.

इसलिए नहीं कि वे इसके लायक हैं। बल्कि इसलिए क्योंकि आप शांति के पात्र हैं।उन्हे माफ कर दो, लेकिन उनसे मिली सीख को याद रखो नाराज़गी के बोझ को जाने दो, क्षमा के हल्केपन को अपने अंदर विस्तृत होने दो।



1 टिप्पणी: