शनिवार, मई 9

बुरे वक्त' की सबसे अच्छी बात यह है

आज का अनमोल विचार
एक बार अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण से कहा इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखो की खुशी में पढ़ो तो दुख हो और दुख में पढ़ो तो खुश हो जाओ तब
 भगवान श्रीकृष्ण ने लिखा 
"ये वक्त गुजर जाएगा"
@@@
'बुरे वक्त' की सबसे अच्छी बात यह है 
कि यह सदा नहीं रहता, 
एक दिन... गुजर जाता है

सुगना फाउंडेशन आपसे बस यही अपील करता है

 आप घरों में रहें सुरक्षित रहें 

4 टिप्‍पणियां: