रविवार, मई 31

कौन कहता है सुंदरता सिर्फ इंसानों में पाई जाती है

 इंसानों को यह भ्रम हो गया है कि उनसे सुंदर इस दुनिया में कोई नहीं। और अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए वह कई प्रकार के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ओं का प्रयोग करते हैं लेकिन हमारी इस धरती में कुछ ऐसे पशु-पक्षी भी है जो बिना किसी मेकअप के भी बहुत सुंदर लग रहे हैं एक छोटी सी फोटो आपके साथ शेयर कर रहा हूं मुझे वाकई बहुत प्यारी लगे आशा करता हूं आपको भी बहुत अच्छी लगी होगी अगर लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा........सवाई सिंह राजपुरोहित 


🌹आज का विचार🌹

शब्द तो ‘दिल’ से निकलते हैं
'दिमाग’ से तो मतलब‘ निकलते हैं
एक बेहतरीन इंसान
अपनी जुबान से ही पहचाना जाता है
वर्ना अच्छी बातें तो
दीवारों पर भी लिखी होती हैं।

शनिवार, मई 30

"सच्चे प्रेम" की कोई "परिभाषा" नहीं होती

आजकल दुनिया बनावटी प्यार पर ज्यादा भरोसा करने लगी है । कोई व्यक्ति आपके साथ तभी तक टिका है जब तक उसे आप से कोई मतलब या आशा है जिस दिन उसका वह आशा है मतलब पूरा हो गया उस दिन वह आपको छोड़ जाएगा लेकिन जो आपको सच्चा प्रेम करता है वह आपको कभी नहीं छोड़ेगा क्योंकि सच्चा प्यार वही है जिसमें किसी प्रकार की कोई आशा ना हो जहां आशा होती है वहां सच्चा प्यार नहीं होता।

Aaj ka Anmol vichar

"सच्चे प्रेम"... की कोई ...
"परिभाषा"... नहीं होती.
"प्रेम" बस वही है ...जहाँ
कोई "आशा"...नही होती"..!!
  🌹🌹

कहते हैं कि छोडने वाले, छोड़ जाते हैं।
मुक़ाम  कोई  भी  हो।
  
 पर निभाने वाले, निभा ही जाते हैं।
चाहे हालात कैसे भी हों।

🦚 जय श्री राधे कृष्णा 🦚

शनिवार, मई 9

बुरे वक्त' की सबसे अच्छी बात यह है

आज का अनमोल विचार
एक बार अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण से कहा इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखो की खुशी में पढ़ो तो दुख हो और दुख में पढ़ो तो खुश हो जाओ तब
 भगवान श्रीकृष्ण ने लिखा 
"ये वक्त गुजर जाएगा"
@@@
'बुरे वक्त' की सबसे अच्छी बात यह है 
कि यह सदा नहीं रहता, 
एक दिन... गुजर जाता है

सुगना फाउंडेशन आपसे बस यही अपील करता है

 आप घरों में रहें सुरक्षित रहें