गुरुवार, दिसंबर 12

"संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता" में श्री किशोर सिंह बनने प्रथम विजेता

  प्रिय मित्रो,
मुझे बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि "संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता" में श्री किशोर सिंह राजपुरोहित बनने प्रथम विजेता इस प्रतियोगिता में सभी फेसबूक यूज़र ने हिस्सा लिया था इस प्रतियोगिता का आयोजन "सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया" ने किया था 
संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता का आयोजन 12/12/2012 को फेसबुक पर शुरू किया गया था है

 संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता अंतिम सवाल पूछा गया था    
Q75 :- परम पूजीय ब्रह्मचारी श्री ध्यानारामजी महाराज वेदांताचार्य जी की प्राथमिक शिक्षा कौनसे विघालय मेँ हुई थी ?
सही उतर :- राजकिय प्राथमिक विधालय सेखासर

विशेष जानकारी परम पुज्य ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम जी के विषय में श्री नरपत सिंह राजपुरोहित ने दी है
परम पुज्य ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम जी का पेतृक गांव जोधपुर जिले की फलोदी तहसील से १२ कि.मी. दुर बावडी कल्ला (सेवड राजपुरोहितान) है !! वेदांताचार्य श्री ध्यानाराम जी का जन्म बावडी कल्ला से दस कि. मी. दूर ढाणियां (पुरोहितों की ढाणी ) में हुआ था ! गुरुदेव श्री ध्यानाराम जी ने अपनी.प्राथमिक शिक्षा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखासर से ग्रहण की थी !!

संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता का सवाल 75 के प्रथम विजेता रहे श्री दिनेश राजपुरोहित सोढा (तिर्सिंगादी सोढा) https://www.facebook.com/Dineshraj.royal) को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं... सुगना फाउंडेशन-मेघलासिया

ये प्रमाण पत्र आज क्या ?
11 दिसंबर 2013 को - 11-12-13 का अद्भुत योग बनने
जा रहा है। इस लिया ये प्रमाण पत्र आज दिया जाता है !

विशेष आभार:- 
 प्रतियोगिता के सहयोगी श्री परमेश्वर सिंह राजपुरोहित , श्री नरपत सिंह राजपुरोहित

शुक्रवार, सितंबर 6

बाबा रामदेव जन्म दिवस par आप सभी सादर आमंत्रित हैं!

आप सभी सादर आमंत्रित हैं! 
सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया के  5 वां स्थापना दिवस पर 

इस लिंक पर जाकर आप सभी जुडे ओर अपने मित्रों को आमंत्रित करे कार्यक्रम में .....

 किसी ने ठीक कहा है!  

यू तो दुनिया में सदा रहने कोई नहीं आता है! 
आप जैसे गई इस तरह कोई नहीं जाता है! 
इस उपवन् का दायित्व सौंपकर इतनी जल्दी 
संसार से कोई नही जाता है!  
  इन्ही शब्दो साथ पूज्य माता जी की 5 वी पुण्य तिथि पर सादर श्रद्धांजलि  .....
 "माँ की ममता कौन भुला सकता है,
  और कौन भुला सकता है वो प्यार,
किस तरह बताए माँ के बिना कैसे जी रहए हम"
मै और मेरा सम्पूर्ण परिवार सुगना फाउंड़ेशन का हर सदस्य श्रद्धा सुमन अर्पित करते है! 

सांप्रदायिक सदभावना के प्रतिक बाबा रामदेव का मेला और बाबा रामदेव जन्म दिवस {जय रामदेव जी लोकदेवता} एवं सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया के स्थापना दिवस पर हर वर्ष कि भान्ति इस बार भी बाबा के यात्रीयो के लिए नि:शुल्क चाय, नास्ता शरबत अल्पाहार तथा मेडिकल केम्प और इसके तहत ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निः शुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण और विद्यार्थियो तथा समाज में जो विशेष योगदान करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा इसमें कई पुरूस्कार शामिल है! इसका का आयोजन 07 सितम्बर 2013 को जोधपुर के पास गाँव मेघलासिया (जोधपुर जैसलमेर रोड) पर किया जायेगा सुगाना फाऊण्डेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो राजस्थान सरकार से पंजिकरीत है! जो नारी शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा को समर्पित है! सदस्यता आमत्रित है!

चिकित्सा सेवा देने वाले डाक्टर के नाम डॉ सज्जन सिंह, डॉ राजेश अरोड़ा, डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ प्रदीप सेन, डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, डॉ ओम प्रकाश सोलकी आदि डाक्टर शामिल है 

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सुत्र 
Miss Santosh Rajpurohit
(President)
Sugana Foundation-Meghlasiya
E -mail: Suganafoundation@gmail.com
http://suganafoundation.blogspot.in/2011/03/blog-post.html
*************
S P Singh (Umead Singh) Siya, AGRA
(Vice President )
Contecnt -09837005816, 09837569924
Email: sp9837005816@gmail.com

If you ever require urgently for our services please contact us at our Phone :- +91- 9219666141 (Helpline service onlyINDIA)

आयोजन कर्ता 
राजपुरोहित हेल्थ केयर सिस्टम्स - आगरा 
और 
हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया

शुक्रवार, अगस्त 30

RAJPUROHIT SAMAJ: आसोतरा में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टम...

RAJPUROHIT SAMAJ: आसोतरा में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टम...: सजी श्री कृष्ण की प्रतिमा तथा म हाआरती करते साधु संत व भक्त।   ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पर श्री जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ ... यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

मंगलवार, अगस्त 20

रक्षा बंधन कि हार्दिक शुभकामनाएं..सुगना फाउंडेशन-मेघलासिया


 सुगना फाउंडेशन-मेघलासिया परिवार की और से सभी भाई और बहनों को रक्षा बंधन कि हार्दिक शुभकामनाएं..

रक्षा बंधन का पर्व एक ऎसा पर्व है, जो धर्म और वर्ग के भेद से परे भाई - बहन के स्नेह की अट्टू डोर का प्रतीक है. बहन द्वारा भाई को राखी बांधने से दोनों के मध्य विश्वास और प्रेम का जो रिश्ता बनता है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है. रक्षा बंधन की पर्व का सबसे खूबसूरत पहलू यही है कि यह पर्व धर्म ओर जाति के बंधनों को नहीं मानता. अपने इसी गुण के कारण आज इस पर्व की सराहना पूरी दुनिया में की जाती है!

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

रविवार, मई 12

मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..माँ के लिए ये चार लाइन


*********
!! आज का अनमोल वचन!! 

माँ है मंदिर मां तीर्थयात्रा है,
माँ प्रार्थना है, माँ भगवान है,
 उसके बिना हम
बिना माली के बगीचा हैं!

{mother is temple mother is pilgrimage,
mother is prayer, mother is god,
 without her we are garden without a gardener}

       संतप्रवर श्री चन्द्रप्रभ जी
**********
अगर दुनिया मां नहीं होती तो हम किसी की दया पर
या 
 किसी की एक अनाथालय में होते !
संतप्रवर श्री चन्द्रप्रभ जी
साभार- संबोधि टाइम्स, 
********

माँ पहले आँसू आते थे और तू याद आती थी!
आज तू याद आती हैं और आँसू आते हैं!
आचार्य विजय यशोवर्म सूरि 
***********
शुक्रनीति
आप सभी को सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया,"राजपुरोहित समाज" आज का आगरा और एक्टिवे लाइफ ,एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार की तरफ से सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
आपका 
सवाई  सिंह{आगरा }
 

मंगलवार, अप्रैल 23

Anmol Vachan 4 Aaj ka Agra






































आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर 
Plz join this page and LIKE