सोमवार, दिसंबर 10

तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, सुजोक, योग शिविर का आयोजन आगरा


 आप सभी सादर आमंत्रित हैं!
तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, सुजोक, योग शिविर का आयोजन आगरा में
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  इस शिविर में डॉ. मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, श्री प्रताप सिंह , डॉ.शुष्मा शर्मा, श्रीमती विम्मी जग्गी, श्री हिरा सिंह, श्री मसरूर अली आदि अपनी सेवाऐ देगे! 
अधिक जानकारी नीचे दिए पोस्टर में 

आयोजक 
राजपुरोहित हेलथ केयर सिस्टम-आगरा
 और 
हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट
अधिक जानकारी के लिए 09286464911, 09837569924 
Rajpurohit Samaj Blog 

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर 
Plz join this page and LIKE


रविवार, दिसंबर 9

संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता 12/12/12 से फेसबूक पर..शेयर जरुर करे.

प्रिय मित्रो,

मुझे बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता का आयोजन 12/12/2012 को फेसबुक पर किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में सभी फेसबूक यूज़र हिस्सा ले सकते है! इस प्रतियोगिता का आयोजन आप राजपुरोहित हो ? तो ये पेज 'Like (लाइक) करो http://www.facebook.com/rajpurohitpage } इस पेज किया जाएगा और इस प्रतियोगिता का आयोजक ...सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया हैं तो आप सभी तैयार हो जाए. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल ज्ञान बढ़ना है आप सभी अपने विचार या सुझाव इस मेल आई डी sawaisinghraj007@gmail.com पर भेज (पोस्ट) कर सकते, आपका सहयोग नितांत रूप से आवश्यक है !

क्युकी ये तारीख है

 कुछ खास यह 100 साल में एक ही बार आएगीजी हां ये तारीख 12/12/12 है।

दिसंबर का माह बेहद खास है, इस माह में एक अद्भुत योग बन रहा है। 12 दिसंबर 12 तीन 12 एक साथ आ रहे हैं। इसके अलावा इसी दिन दिन में दो बार एक सेकंड के लिए छह 12 एक साथ आएंगे। 12 दिसंबर 12 को सुबह और रात में 12 बजकर 12 मिनट एवं 12 सेकंड यह अद्भुत योग बनेगा!


आप राजपुरोहित हो ? तो ये पेज 'Like (लाइक) करो इस पेज को अभी like करे अब इस पेज को हर कोई'Like (लाइक) कर सकता है http://www.facebook.com/rajpurohitpage } क्याकि पिछले काफी दिनों से इस पेज पर और सन्देश और ईमेल से मेरे पास बहुत से लोगो ने ये कहा की इस हम भी इस पेज को पसंद करते है एक टिप्‍पणि ये भी पढ़े श्री मनु राजपुरोहितजी ने कहा की :- "ज़रूरी नही के सिर्फ़ इस पेज को राजपुरोहित ही लाइक करे अगर श्री खेतेश्वर दाता को हर दिल पाना है तो हर वो इंसान लाइक करे चाहे वो राजपुरोहित हो या ना हो!".....धन्यवाद्! 

इस प्रतियोगिता के नियम / शर्तें हेतु विजित करे http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.in

प्रस्तुतकर्ता : -

 सवाई आगरा , आप मुझसे जुड़ सकते हैं :- 

www.fb.com/aajkaagrapage

बुधवार, नवंबर 14

दीपावली की शुभकामनाएँ

आदरणीय मित्रों 
स्वीकार हों दीपावली की शुभकामनाएँ
हैं छिपी इसमें सदभावनाएँ!
गणपति विघ्न मिटाएँ,
मान-बुद्धिधन सदा लुटाएँ!
सरस्वती ज्ञान का भंडार दें,
राशि बढ़े ऐसा वरदान दें,
लक्ष्मी करें धन की कृपा
दें, 
सभी की दरिद्रता मिटा, प्यार का दीप जलता रहे.....
नफरत का धुंआ छटता रहे। सदा मन मे दीवाली रहे,
पृथ्वी हरी-संपदा वाली रहे!

आपक़ो और आपक़े परिवार ज़ऩो क़ो दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाऎ और आपकी दीपावली मगंलमय हो ....
आपका
सवाई सिंह आगरा
(सदस्य)
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर

सोमवार, अक्टूबर 15

आप को सपरिवार नवरात्री की ढेरों शुभकामनाएं...सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिया


        ॐ शं शैलपुत्री देव्यै: नम: नवरात्री की ढेरों हार्दिक शुभकामनाएं अखंड सौभाग्य , और मनचाहा वर देने वाली माँ शैलपुत्री ,
 आप सभी के हर मनोकामना पूर्ण करे ऐसी शुभकामनाएं!  



माता सभी को खुश और आबाद रखे..ऐसी शुभकामनाएं!
              
सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिया की पूरी टीम की तरफ से नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएँ .


आप को सपरिवार नवरात्री की ढेरों शुभकामनाएं.  
सादर
आपके सहयोग एवं स्नेह का सदैव आभरी हूँ  
आपका सवाई  सिंह राजपुरोहित



गुरुवार, अक्टूबर 11

श्री अमिताभ बच्चन जी के 70 जन्मदिवस पर सम्पूर्ण ब्लॉग परिवार & सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिया की पूरी टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं...

सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी का आज 70 जन्मदिवस है उनको मेरी और सम्पूर्ण ब्लॉग परिवार & सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिया की पूरी टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं...

  हैप्पी बड्डे 2 आद. श्री अमिताभ बच्चन जी  


क्या आप जानते है

1 -अमिताभ से पहले उनका नाम इंकलाब राय पडने वाला था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर अमरनाथ झा का दिया यह नाम उनके पिता को बहुत पसंद भी था, लेकिन सुमित्रानंदन पंत के दिए नाम अमिताभ का असर लोगों पर अधिक हुआ और उनका नाम अमिताभ बच्चन पड़ गया।

2 -कुली की शूटिंग के दौरान जब वह ब्रीचकैंडी अस्पताल में भर्ती थे, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाधी उन्हें देखने अस्पताल आई थीं। मुंबई पुलिस की आधा संख्या बल ब्रीचकैंडी के आसपास उस दिन तैनात किया गया था।

3-अमिताभ शाकाहारी हैं। उन्हें आलू-पूड़ी, पकौड़ा, ढोकला और पराठा बेहद पसंद है।
4- 1996 में उनकी कंपनी एबीसीएल ने मिस व‌र्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन भारत में करवाया। आयोजन सफल रहा, लेकिन महिला संगठनों ने संस्कृति को आधार बनाकर उनकी आलोचना भी की।
5- बिग बी दोनों हाथों से लिख सकते हैं। वह विज्ञान के साथ ही कई भाषाओं के जानकार भी हैं।

6- उन्होंने अपनी पहली नौकरी शॉ एंड वॉलेस कंपनी के साथ शुरू की थी। उन्होंने एक शिपिंग कंपनी के साथ ब्रोकर के तौर पर भी काम किया था।

7- उनकी पहली तनख्वाह 500 रुपए थी। टैक्स कटने के बाद उनके हाथ में 480 रुपए आए थे।

8- आनंद फिल्म की भूमिका के बाद उन्होंने दस फ्लॉप फिल्में दी। इस दो साल के असफल कॅरियर के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जंजीर से सफलता का सोलो स्वाद चखा।

9- पहली बार अमिताभ और जया भादुड़ी एफटीआईआई पुणे मे मिले थे, उसके बाद हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म गुड्डी के सेट पर मिले।

10- 1978-1979 में लगभग एक साथ उन्होंने सिगरेट, शराब और मास से तौबा कर ली। 
साभार 
देनिक जागरण 
और अधिक जानने के लिए इस लिंक पर विजित करे 
Dainik Jagran Hindi News
बिग बी के चक्कर में न भूलें जेपी के जन्मदिन को..
लोकनायक ने सम्पूर्ण क्रांति के लिए लोक को और खास तौर से युवा वर्ग को आंदोलित और आलोडित कर दिया था .....
और महानायक द्वारा निभाए चरित्रों ने युवा वर्ग के सारे आक्रोश, आग और गुस्से को, काल्पनिक और अविश्वसनीय विकल्पों को आजमाते हुए ठंडा करने के लिए प्रेरित किया.

आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर
Plz join this page and LIKE
http://www.facebook.com/aajkaagrapage
प्रस्तुतकर्ता :- सवाई सिंह

बुधवार, सितंबर 19

श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सब को शुभ कामनाएं ...सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां

 गणेश जी का रूप निराला!
चेहरा कितना भोला भाला!
जिसे भी आती है कोई मुसीबत!
उसे इन्ही ने ही संभाला!
!!श्री गणेश चतुर्थी का हार्दिक अभ्निनंदन!!

दिल से जो भी मांगोगे वह ही मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है,
 देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है..
बोलो गणेश भगवान की जय ..

 आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं..सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां 

मेरी ओर से आपको एवं आपके परिवार के सदस्यों को श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सब को शुभ कामनाएं और प्रार्थना करता हूँ कि गणपति सब के मनोरथ सिद्ध करें एवं सबको बुद्धि, विद्या ओर बल प्रदान कर आप की चिंताएं दूर करें.....आप सबका सवाई सिंह आगरा  
`*•.¸¸.•*´¨`*•.¸¸.•*´
ॐ गं गं गं गणपतये नमः !
गणेश चतुर्थी मंगलमय हो !
`*•.¸¸.•*´¨`*•.¸¸.•*´
आप का लोक प्रिय ब्लॉग आज का आगरा अब फेसबुक पर 
Plz join this page and LIKE

 आपके पढ़ने लायक यहां भी है!

शुक्रवार, सितंबर 14

हिंदी हमारी मातृभाषा है, हमारा गर्व है....सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया

हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ.


(हिंदी हमारी मातृभाषा है, हमारा गर्व है)
आइए हम सब मिलकर इस खूबसूरत और समृद्ध भाषा के विस्तार और विकास में अपना अपना योगदान दे इससे हिंदी के साथ साथ हमारा अपना भी भला होगा ऐसा मेरा विचार/मानना है!! 
आपकी राय जरुर दे





निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।

बिनु निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल॥
अँग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन।
पै निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन॥

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र 




"मैं कहता हूं कि आप अपनी भाषा में बोलें, अपनी भाषा में लिखें।उनको गरज होगी तो वे हमारी बात सुनेंगे। मैं अपनी बात अपनी भाषा में कहूंगा।जिसको गरज होगी वह सुनेगा। आप इस प्रतिज्ञा के साथ काम करेंगे तो हिंदी भाषा का दर्जा बढ़ेगा!"

   महात्मा गांधी 
हिंदी दिवस पर सबको शुभकामनाएं... ........सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया


शुक्रवार, अगस्त 31

सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया ने अपने 4 वां स्थापना दिवस मनाया गया!

सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया ने अपने 4 वां स्थापना दिवस मनाया गया! कार्यक्रम का शुभांरभ ठाकुर श्री सुजान सिंह, श्रीबालसिंह, बिरामसिंह, भंवरसिंह, शिव सिंह, मोती सिंह, एस.पी सिंह(उम्मेद सिंह), सुखदेव सिंह ओसिया, डॉ सज्जन सिंह, डॉ राजेश अरोड़ा, डॉ मदन प्रताप सिंह, डॉ ओम प्रकाश सोलकी ने दीप प्रज्जलन कर किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अथिति ठाकुरश्री सुजान सिंह और विशेष अथिति श्री बालसिंह के रूप मे उपस्थित रहे! सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया स्थापना दिवस के मौके पर सांप्रदायिक सदभावना के प्रतिक बाबा रामदेव का मेला और बाबा रामदेव जन्म दिवस पर बाबा के यात्रीयो के लिए नि:शुल्क चाय, नास्ता शरबत अल्पाहार तथा मेडिकल केम्प और ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निःशुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया साथ ही विद्यार्थियो तथा समाज में जो विशेष योगदान करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया और चिकित्सा सेवा देने वाले डॉ को सम्मानित किया जिसमे डॉ सज्जन सिंह, डॉ राजेश अरोड़ा, डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ प्रदीप सेन, डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, डॉ ओम प्रकाश सोलकी, डॉ गजेन्द्र गुप्ता जी आगरा शामिल थे! इसका का आयोजन राजपुरोहित हेलथ केयर सिस्टम्स -आगरा और हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया  ने किया था ये आयोजन जोधपुर के पास गाँव मेघलासिया (जोधपुर जैसलमेर रोड) पर किया गया! कार्यक्रम के दौरान मिडिया प्रभारी श्री एस पी सिंह राजपुरोहित के द्वारा बताया गया कि सुगाना फाऊण्डेशन एक गैर सरकारी सामाजिक संगठन है जो की नारी शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा को समर्पित है! इसके तहत ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निः शुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण अगले चरण में नजदीक के और गांवो में किया जाएगा! सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया और हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया के पदाधिकारियों,सदस्यों एवं कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया! जिसमे विशेष रूप से श्री शिव सिंह, शकर सिंह, मोती सिंह, मनोहरसिंह, केरसिंह, हनुमान सिंह , भागीरथ, सुरेन्द्र, गोनिंद, महेंद्र, ओम, जितेन्द्र,सवाई, देवी सिंह सहित सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया!
मेडिकल सेवा देते डॉ सज्जन सिंह,  डॉ प्रदीप सेन, डॉ जय प्रकाश सिंह,
बाबा के यात्रीयो को मेडिकल सेवा देते डॉ सज्जन सिंह, डॉ प्रदीप सेन,  डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ मदन प्रताप सिंह,
अपनी सेवा देते श्रीबिरामसिंह,श्री शकर सिंह और ओमसिंह  
बाबा रामदेव के यात्रीयो के लिए चाय, नास्ता शरबत सेवा देते सुगना फाउण्डेशन सदस्य..
मुख्य अथिति ठाकुर श्री सुजान सिंह और श्री बालसिंह जी
  डॉ प्रदीप सेन, डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ मदन प्रताप सिंह, डॉ सज्जन सिंह,  डॉ राजेश अरोड़ा, श्री सुखदेव  सिंह, डॉ ओम प्रकाश सोलकी,
मेरे साथ डॉ मदन प्रताप सिंह,श्री सुखदेव सिंह, श्री मनोहोर सिंह और देवी सिंह 

रविवार, अगस्त 26

हँसमुख इन्सान से मिलकर हर कोई प्रसन्न होता हैं..

अपने पास कितनी संपत्ति है यह पुछने मे भगवान को कोई रस नही, लेकिन अपनी संपत्ति कि संपत्ति अपनी गुलाम थी इसके बारे मेँ जरुर पुछेगा.


हँस मुख इन्सान  से मिलकर हर कोई प्रसन्न होता हैं!
 कोई भी इंसान न तो मुरझाए हुए फूल पसंद करता हैं,
 नही मुरझाए चेहरे!

संतप्रवर श्री चन्द्रप्रभ जी

शनिवार, अगस्त 18

पूज्य माता जी की पुण्य तिथि पर सादर श्रद्धांजलि .......


                                    किसी ने ठीक कहा है!  

यू तो दुनिया में सदा रहने कोई नहीं आता है! 
आप जैसे गई इस तरह कोई नहीं जाता है! 
इस उपवन् का दायित्व सौंपकर इतनी जल्दी संसार से कोई नही जाता है!  
  इन्ही शब्दो साथ पूज्य माता जी की 4 वी पुण्य तिथि
 पर सादर श्रद्धांजलि  
 "माँ की ममता कौन भुला सकता है,
  और कौन भुला सकता है वो प्यार,
किस तरह बताए माँ के बिना कैसे जी रहए हम"
मै और मेरा सम्पूर्ण परिवार सुगना फाउंड़ेशन का हर सदस्य श्रद्धा सुमन अर्पित करते है!

                            सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया का परिचय
ये मेरी माताजी {स्व० श्रीमती सुगना कंवर} धर्मपत्नी श्री बिरम सिंह पुत्र श्रीमान ठा० सुजान सिंह सिया" की याद में बनाया गया है जिनका स्ग्वास 1 सितम्बर 2008{हिन्दी माह वि० स० 2065 भादवा सुदी द्वितीया( बीज) ) हो गया था!
"हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट" के द्वारा इनकी "प्रथम पुण्य तिथि सन् 2009 पर "सुगना फाउंड़ेशन "मेघलासिया" की स्थापना कि गई बाकी जो कार्य माता जी करना चाहती थी उन कार्यो को अब "सुगना फाउंड़ेशन" का हर सदस्य एंव कार्यकर्ता करे! इसी उद्देश्य से स्थापना की गई है !   
 कार्यक्रम सूचना
!!सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया जोधपुर का कार्यक्रम!!

जय रामदेव जी लोकदेवता
सांप्रदायिक सदभावना के प्रतिक बाबा रामदेव का मेला और बाबा रामदेव जन्म दिवस{जय रामदेव जी लोकदेवता} एवं सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया के स्थापना दिवस पर हर वर्ष कि भान्ति इस बार भी बाबा के यात्रीयो के लिए नि:शुल्क चाय, नास्ता शरबत अल्पाहार तथा मेडिकल केम्प और इसके तहत ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निः शुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण और विद्यार्थियो तथा समाज में जो विशेष योगदान करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा इसमें कई पुरूस्कार शामिल है! इसका का आयोजन 19 अगस्त 2012 को जोधपुर के पास गाँव मेघलासिया (जोधपुर जैसलमेर रोड) पर किया जायेगा सुगाना फाऊण्डेशन एक गेर सरकारी सामाजिक संगठन है जो राजस्थान सरकार से पंजिकरीत है! जो नारी शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा को समर्पित है!
सदस्यता आमत्रित है! 

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सुत्र 



Miss Santosh Rajpurohit
(President)
Sugana Foundation-Meghlasiya

E -mail: Suganafoundation@gmail.com

*************

S P Singh (Umead Singh) Siya, AGRA
(Vice President )
Contecnt -09837005816, 09837569924
Email: sp9837005816@gmail.com


If you ever require urgently for our services please contact us at our
Phone :- +91- 9219666141 (Helpline service onlyINDIA)

आयोजन कर्ता 
  राजपुरोहित हेलथ केयर सिस्टम्स - आगरा  
और 
हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया  
**********************
बाबा रामदेवजी का जीवन परिचय  

रामदेव जी का जनम राजपूत कुल में हुआ था! इन्हें भगवान श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है इनके पिता का नाम अजमालजी , इन्होने ३३ वर्ष की आयु में सन 1459 ई.मे समाधी ली थी! बाबा रामदेव (लोकदेवता) जिसके दर पर हिन्दू-मुसलमान दोनों ही श्रद्धा और आस्था से सिर झुकाते हैं ऐसे देवता हैं बाबा रामदेवरा पोकरण से १३ किलोमीटर दूर  जोधपुर से 205 किलोमीटर दूर जैसलमेर मार्ग पर रामदेवरा {रुनेचा} नाम का एक तीर्थस्थान है जहाँ हर वर्ष भादवा सुदी बीज(द्वितीया) से दसम तक मेला भरता है .इस मेले में राजस्थान के ही नहीं देश के कोने-कोने से भी लोग आते हैं अनेक लोग पैदल ही यह यात्रा संपन्न करते हैं .जगह जगह श्रद्धालु यात्रियों के लिए भोजन चाय पानी आदि की व्यवस्था करते हैं शाम होते ही हर थोडी दूर पर बने मंचों पर लोककलाकार भजन एवं नर्त्य प्रस्तुत करते हैं रामदेवजी सभी का उपकार करते थे इनकी निगाह में कोई छोटा बड़ा नहीं हैं मुसलमान उनकी इबादत रामसापीर के रूप में करते हैं बाबा रामदेव जी का परचा बहुत है अगर सच्चे दिल से मांगी हुई हर दुआ कबूल होती है
बोलो रामसा पीर की जय
****************
पूज्य माता जी आज हमारे बीच नहीं हैं
 फिर भी उनकी दी हुई शिक्षा और आदर्श हमारा मार्ग दर्शन करती रहेगे!!

शुक्रवार, अगस्त 17

सदाबहार हँसी आपको उस लक्ष्य तक पहुँचा सकती हैं.....श्री चन्द्रप्रभ जी


 "सदाबहार हँसी आपको उस लक्ष्य तक पहुँचा सकती हैं !
जिसे पाने के लिए लोग वनवासी और सन्यासी बनते हैं!"
@@@@@@@@@@@@

 "हँसना और हँसाना एक चुनौति भरा कार्य हैं, 
जब ईश्वर ने अपन लोगों यह गुण दिया हैं 
तो फिर हँसने में हम कंजूसी क्यों बरतते हैं ?"


संतप्रवर श्री चन्द्रप्रभ जी

@@@@@@@@@@@@@@
 
  सवाई सिंह (आगरा)
{सदस्य} 
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
www.rajpurohitsamaj-s.blogspot.in

गुरुवार, अगस्त 9

आप सभी को श्री-कृष्ण जन्मास्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ, सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिय जोधपु

"जय श्री राधे कृष्णा" प्यारे साथियों आप सभी सप्रेम सादर आमंत्रित हैं श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमे अहमदाबाद के शास्त्री सागर भाई द्वारा विशेष पूजा की जाए!



  ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य जी ने बताया की " भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का दिन हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है! इसवार ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज का चातुर्मास महा महोत्सव भी श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में किया जा रहां है इस लिए लाखों श्रद्धालु आसोतरा आएगे मन्दिरों में इसका भव्य आयोजन किया जाएगा हैं !

 जिसमे आप सभी अपने परिवार और मित्रो सहित पधार कर अपने जीवन को सफल बनावे और इस महान दिन का आनंद ले और आप सभी को श्री-कृष्ण जन्मास्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ, सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिय जोधपुर

साभार 
        चित्र लिया गया हे गूगल 

***************

 एक विशेष जानकारी 
आसोतरा मे राजपुरोहित समाज के ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर अनंत विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्मचार्य श्री तुलसारामजी महाराज का चतुर्मास श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में (ब्रह्म सरोवर, आसोतरा में ब्रम्हाजी मंदिर जिला बाडमेर राजस्थान)  अभी ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य जी द्वारा श्री रामचरित मानस कथा चल रही है!

प्रस्तुतकर्ता :- 

सवाई सिंह राजपुरोहित आसोतरा से
अधिक जानकारी के लिए  आप इस पेज पर देखे  
http://www.facebook.com/rajpurohitpage 
आपका
 सवाई सिंह{आगरा}

बुधवार, अगस्त 1

सभी बहनों और भाई को रक्षा बंधन कि हार्दिक शुभकामनाएं...

क्षा बंधन का पर्व एक ऎसा पर्व है, श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है ! जो धर्म और वर्ग के भेद से परे भाई - बहन के स्नेह की अट्टू डोर का प्रतीक है. बहन द्वारा भाई को राखी बांधने से दोनों के मध्य विश्वास और प्रेम का जो रिश्ता बनता है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है. रक्षा बंधन की पर्व का सबसे खूबसूरत पहलू यही है कि यह पर्व धर्म ओर जाति के बंधनों को नहीं मानता. अपने इसी गुण के कारण आज इस पर्व की सराहना पूरी दुनिया में की जाती है!

sbhar
www.google.co.in 
www.​​​astrobix.com​​​​
 राखी के नाज़ुक धागे में है छुपा एक बंधन विश्वास का खुशियों के दुलार का यह रिश्ता है 
भाई-बहन के असीम अटूट प्यार का मुबारक हो सबको अवसर ये प्यार के त्यौहार का...
सभी भाई और बहनों को रक्षा बंधन कि हार्दिक शुभकामनाएं...

सोमवार, जुलाई 16

भगवान यह नही पुछेगा कि हम कौन सी ब्रान्ड की कार Use करते थे!

भगवान यह नही पुछेगा कि हम कौन सी
ब्रान्ड की कार Use करते थे,
पंरतु यह जरुर पुछेगा कि
कितने जरुरतवालो और अशक्त लोगो को
उनके घर तक पहुँचाने की मदद थी!

बुधवार, जुलाई 4

आज सभी अनमोल वचन श्री पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज जी ... श्री राज किशोरजी ने भेजे है.

आज सभी अनमोल वचन श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज जी के है 
जो की हमें श्री राज किशोर राजपुरोहितजी ने भेजे है
 हम उनका तहेदिल आभार करते है!



































एक भूल सुधर सुचना कल की पोस्ट मेने बताया था....


श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज जी का चातुर्मास व्रत ब्रह्म सरोवर(आसोतरा में ब्रम्हाजी मंदिर जिला बाडमेर राजस्थान ) आरंभ हो गया है और इस दौरान कथावाचक ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य की ओर से श्री मद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा! जिसका सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर किया जाएगा! प्रसारण 24 से 30 सितम्बर 2012 सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा !


आप सभी पधार कर अपने जीवन को सफल बनावे और इस महान दिन का आनंद ले.... सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिय जोधपुर
अधिक जानकारी के लिए