बुधवार, अगस्त 1

सभी बहनों और भाई को रक्षा बंधन कि हार्दिक शुभकामनाएं...

क्षा बंधन का पर्व एक ऎसा पर्व है, श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है ! जो धर्म और वर्ग के भेद से परे भाई - बहन के स्नेह की अट्टू डोर का प्रतीक है. बहन द्वारा भाई को राखी बांधने से दोनों के मध्य विश्वास और प्रेम का जो रिश्ता बनता है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है. रक्षा बंधन की पर्व का सबसे खूबसूरत पहलू यही है कि यह पर्व धर्म ओर जाति के बंधनों को नहीं मानता. अपने इसी गुण के कारण आज इस पर्व की सराहना पूरी दुनिया में की जाती है!

sbhar
www.google.co.in 
www.​​​astrobix.com​​​​
 राखी के नाज़ुक धागे में है छुपा एक बंधन विश्वास का खुशियों के दुलार का यह रिश्ता है 
भाई-बहन के असीम अटूट प्यार का मुबारक हो सबको अवसर ये प्यार के त्यौहार का...
सभी भाई और बहनों को रक्षा बंधन कि हार्दिक शुभकामनाएं...

8 टिप्‍पणियां:

  1. आपको भी रक्षाबन्धन की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  2. हैप्पी राखी..... हार्दिक शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  3. बहिन, भाई के अन्दर पिता का निस्स्वार्थ छाता, और भैया, माँ को ढूंढता है कहतें हैं जो भाई अपनी बहन से बहुत रागात्मक सम्बन्ध बनाए रहतें हैं उनके साथ स्नेहिल बने रहतें हैं उन्हें हार्ट अटेक नहीं पड़ता ,दिल की बीमारियों से बचाता है माँ के जाने के बाद बहन का प्यार .रक्षा बंधन मुबारक -झूमें ये सावन सुहाना ,भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना ,शायद वो सावन भी आये ,जो पहले सा रंग न लाये, बहन पराये देश बसी हो ,अगर वो तुम तक पहुँच न पाए ,झूमें ये सावन सुहाना ...इस गीत की मिसरी बचपन में ले जाती है .छोटी बहन का यह गीत आज भी उतना ही मीठा लगता है जितना "चंदा मामा दूर के ,पुए पकाए बूर के ,आप खाएं प्याली में ,मुन्ने को दें ,प्याली में ..

    जवाब देंहटाएं
  4. सभी ब्‍लागर भाईयो तथा राजपुरोहित जी को रक्षाबंधन की दिल से शुभकामनाये
    यूनिक तकनीकी ब्लाग

    जवाब देंहटाएं
  5. राखी के अवसर पर हार्दिक शुभ कामनाएं |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  6. मेरी तरफ से भी रक्षाबन्धन की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  7. देरी हो गई है. लेकिन इस माह में कई त्यौहार हैं. आपको सभी त्यौहरों की हार्दिक बधाई.

    जवाब देंहटाएं