बुधवार, सितंबर 28

माता सबों को खुश और आबाद रखे..ऐसी शुभकामनाएं!

              नवरात्री की ढेरों शुभकामनाएं. माता सबों को खुश और 
आबाद रखे..
        ॐ शं शैलपुत्री देव्यै: नम: नवरात्री की ढेरों हार्दिक शुभकामनाएं अखंड सौभाग्य , और मनचाहा वर देने वाली माँ शैलपुत्री , आप सभी के हर मनोकामना पूर्ण करे ऐसी शुभकामनाएं!  
 
हम बेटी को देवी कब समझेंगे?
नवरात्र में हम नौ दिन तक देवी के नौ रूपों की आराधना करते हैं। फिर भी घर में जन्मी देवी के प्रति सोच बदलने में हमने कोई सीख नहीं ली !
आज से देवी आराधना का महापर्व शुरू हो रहा है। आप पूरी श्रद्धा व समर्पण के साथ देवी की पूजा करें..साथ ही प्रण करें कि बेटे और बेटी में कभी किसी तरह का भेदभाव नहीं करेंगे। बहन-बेटी को जीने और खिलने का पूरा मौका देंगे!
कृपया अपने विचार प्रस्तुत करने का कष्ट करें...... 

अब चार दिन बाद मिलेगे आप सभी से आपका सवाई

सोमवार, सितंबर 26

सबसे पहले स्नेह और सोनू को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें...

Happy Birthday Myspace Comments
आज मेरी दो भतीजीयो का जन्मदिन है सबसे पहले सोनू और स्नेह राजपुरोहित को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें...
आज तो मेरा हैप्पी बड्डे है और नर्सरी क्लास में हु    



हम आपके जनमदिन पर देते हैं यह दुआ
दुआ है की कामयाबी के हर सिकहर पे आप का नाम होगा
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा..
 स्नेह और सोनु  जन्मदिन कि शुभकामनाएँ!


Birthday Glitter Graphics and Scraps for Orkut, Myspace, Facebook, Hi5, Tagged 

********************

अनमोल वचन 
"अगर आप किसी को धोका देने मैं कामयाब हो जाओ तो यह मत समझना की वह कितना बेवकूफ है बल्कि यह समझने की कोशिश करना की उसने तुम पर कितना भरोसा किया था!"

           *******************

Happy Birthday Myspace Comments
टू  स्नेह  और  सोनू    

तीन के आंसू पवित्र होते हैं!
 1) प्रेम के 
 2) करुना के
 3) सहानुभूति के
  भगवान बुद्ध
************
"स्कूल में हम जो पढ़ते हैं, उसे भूलने के बाद हमारे पास जो बचता है, वही एजुकेशन है।"

                                                               अल्बर्ट आइंस्टीन
  ************
पूरे परिवार और सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया की पूरी टीम की तरफ से
हैप्पी बर्थडे
 स्नेह और सोनु
********************   
 चाचू की तरफ से स्नेह और सोनु को जन्मदिन पर 
खूब बधाई और प्यार !! 
आप भी शुभकामना दीजिएगा !!  

शुक्रवार, सितंबर 23

इस धरा पर जैसा कोई विषय नहीं जो अरुचिकर हो


इस धरा पर जैसा कोई विषय नहीं जो अरुचिकर हो यदि ऐसा कुछ है तो वह एक बेसरोकार व्यक्ति ही हो सकता है!

जी.के.चेस्टरटन

बुधवार, सितंबर 21

यदि आप अमीर होने की अनुभूति चाहते हैं!


यदि आप अमीर होने की अनुभूति चाहते हैं तो उन वस्तुओं पर विचार करें जो जिन्हें पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है!

     अज्ञात

रविवार, सितंबर 18

अपने ब्लाग् को जोड़े यहां से एक ब्लॉग सबका


अपने ब्लाग् को जोड़े यहां से


उत्कृष्टता की सिद्धि तब नहीं होती जब कुछ और जोड़ना या लगाना बाकी नहीं रह जाए, बल्कि तब होती है जब कुछ हटाने के लिये नहीं बचे

    एंटोइन दे सेंट एक्जूपरि

शुक्रवार, सितंबर 16

बच्चों को सीख देने का जो श्रेष्ठ तरीका मुझे पता चला..


बच्चों को सीख देने का जो श्रेष्ठ तरीका मुझे पता चला है वह यह है कि बच्चों की चाह का पता लगाया जाए और फिर उन्हें वही करने की सलाह दी जाए!” 

हैरी ट्रूमेन

बुधवार, सितंबर 14

हिंदी दिवस पर सबको शुभकामनाएं!(हिंदी हमारी मातृभाषा है, हमारा गर्व है)

हिंदी दिवस पर सबको शुभकामनाएं! आइए हम सब मिलकर इस खूबसूरत और समृद्ध भाषा के विस्तार और विकास में अपना अपना योगदान दे इससे हिंदी के साथ साथ हमारा अपना भी भला होगा ऐसा मेरा विचार/मानना है!!  
           आपकी राय जरुर दे 

"मैं कहता हूं कि आप अपनी भाषा में बोलें, अपनी भाषा में लिखें।उनको गरज होगी तो वे हमारी बात सुनेंगे। मैं अपनी बात अपनी भाषा में कहूंगा।जिसको गरज होगी वह सुनेगा। आप इस प्रतिज्ञा के साथ काम करेंगे तो हिंदी भाषा का दर्जा बढ़ेगा!"
   महात्मा गांधी 
************
 निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिनु निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल॥
अँग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन।
पै निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन॥

  भारतेन्दु हरिश्चन्द्र 

"हिंदी हमारी मातृभाषा है, हमारा गर्व है "

सोमवार, सितंबर 12

आज मेरे बड़े भाई डॉ.एम.पी.सिंह राजपुरोहित का जन्मदिन है





आज मेरे बड़े भाई डॉ.एम.पी. सिंह राजपुरोहित और आज तो सबसे पहले जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें. . और कल प्रिय दोस्त कुलदीप सिंह का जन्मदिन है  दोनों को एक साथ जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें. इन्हीं शब्दों के साथ ही..  

आरजू चाँद सी निखर, जिन्‍दगी रौशनी से भर जाए,
बारिशें हो वहाँ वे खुशियों की, जिस तरफ आपकी नजर जाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
******
रब से दुआ कर रहे हैं हम, 

आपके पास आये न कोई गम 
आपके जन्मदिन पर खुदा से 
यह मांगते हैं हम, 
हर कामयाबी चूमें आपके कदम". 
"हो मुबारक यह जन्मदिन तुम्हें, 
जहाँ तुम्हारा आबाद रहे,
जब तक दुनियां चलती रहे, 
तब तक तुम्हारी याद रहे"

!! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...!!

पूरे परिवार और सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया की पूरी टीम की तरफ से
हैप्पी बर्थडे डॉ.एम.पी .सिंह और
कुलदीप सिंह
!! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!

आज का अनमोल वचन
 "सबकी आत्मा एक जैसी है, सबकी आत्मा की शक्ति एक सामान है | कुछ की शक्ति प्रकट हो गयी है और दूसरों की प्रकट होनी बाकी है" 
महात्मा गाँधी

शनिवार, सितंबर 10

यदि आप दूसरों की खुशी चाहते हैं


यदि आप दूसरों की खुशी चाहते हैं तो आपको सहानुभूति अपनानी चाहिए, यदि आप स्वयं खुश होना चाहते हैं तो भी आपको सहानुभूति ही अपनानी होगी!



       मैरी स्ट्यूबैक
***********

"हमारे वचन चाहे कितने भी श्रेष्ठ क्यों न हो, परन्तु दुनिया हमे हमारे कर्मो के द्वारा पहचानती है"
*********** 
क्या आप कटती हुई गायों को बचाना चाहते हो....? 
मैने तो मिस कॉल कर दिया है ....अब आपकी बारी है ...  अभी मिस कोल करे - नंबर है - 05223095743  

बुधवार, सितंबर 7

प्रेम की परिपक्वता को पाने के लिए वियोग का होना नितांत आवश्यक हैं

"प्रेम की परिपक्वता को पाने के लिए वियोग का होना नितांत आवश्यक हैं .जब तक वियोग नहीं होता तब तक प्रेम का आनंद नहीं आता है" 
अज्ञान
******************
एक्टिवे लाइफ ब्लॉग  
मैने तो मिस कोल कर दिया है ............ अब आपकी बारी है ..................
अभी मिस कोल करे - नंबर है - 05223095743 

मेरा उदेसीय सिर्फ इतना है की  गो माता की ह्त्या बंद हो और कुछ नहीं!!
  अपील... सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर 
जब भी आप चाहें मेरी इस पोस्ट अपने ब्लॉग पे पोस्ट कर सकते हैं ... आपका सवाई  सिंह
 

सोमवार, सितंबर 5

शिक्षक दिवस की बहुत बहुत बधाइयाँ


 डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय सामाजिक संस्कृति से ओत प्रोत एक महान शिक्षाविद महान दार्शनिक महान वक्ता और एक अस्थावान हिंदू विचारक थे । स्वतंत्र भारत देश के दूसरे राष्ट्रपति थे । डाक्टर राधाकृष्णन ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण ४० वर्ष शिक्षक के रूप मे व्यतीत किए. उनमे एक आदर्श शिक्षक के सारे गुण मौजूद थे । उन्होने अपना जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप मे मनाने की ईछा व्यक्त की थी और सारे देश मे डाक्टर राधाकृष्णन का जन्म दिन 5 सितंबर को मनाया जाता है ।

आभार 
विकिपीडिया 

"अज्ञानी होना मनुष्य का असाधारण अधिकार नहीं है बल्कि स्वयं को अज्ञानी जानना ही उसका विशेषाधिकार है!"
 ***********
 "यह लौकिक पुरुष के अत्याचार का बहुत निर्बल बहाना है कि नारी का सद्गुण सच्चरित्रता और आज्ञाकारिता है"

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन


रविवार, सितंबर 4

किसी भी हालत में अपनी शक्ति पर अभिमान...

"किसी भी हालत में अपनी शक्ति पर अभिमान मत कर, यह बहुरुपिया आसमान हर घडी हजारों रंग बदलता है हाफ़िज़ जिसे होश है वह कभी घमंड नहीं करता!"
            शेख सादी
           *****************
 इतिहास की अपेक्षा कविता सत्य के अधिक निकट होती है 
प्लेटो
 

गुरुवार, सितंबर 1

सबसे पहले आप सभी को गणेश उत्सव की हार्दिक शुभकामनायें


सबसे पहले आप सभी को गणेश उत्सव की हार्दिक शुभकामनायें 
"गणपती बप्पा मोरैया पुरशा वर्षी लौकरिया"
मूर्ति के सामन मनुष्य का जीवन सभी ओर से सुन्दर होना चाहिए
  सुकरात

"अगर तुम गलतियों को रोकने के लिए दरवाजे बंद कर दोगे तो सत्य भी बाहर आ जायेगा"
टैगोर

सभी ब्लोगर मित्रों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें और आप सभी के जीवन मे खुशहाली, सम्पन्नता के साथ  साथ  अध्यात्मिक वातावरण बना रहे और हम सभी की मनो कामना पूर्ण करें.ऐसी कामनाऐ सुगना फाऊंडेशन मेघलासियां जोधपुर