शुक्रवार, सितंबर 16

बच्चों को सीख देने का जो श्रेष्ठ तरीका मुझे पता चला..


बच्चों को सीख देने का जो श्रेष्ठ तरीका मुझे पता चला है वह यह है कि बच्चों की चाह का पता लगाया जाए और फिर उन्हें वही करने की सलाह दी जाए!” 

हैरी ट्रूमेन

6 टिप्‍पणियां:

  1. क्या बात है!! हम तो बच्चों के टोकते रहते हैं कि 'यह मत करो'. हैरी ट्रूमैन ने नायाब तरीका बता दिया कि बच्चों को यह बताओ कि 'यह करो'. बढ़िया.

    जवाब देंहटाएं
  2. एकदम कारगर उपाय बता दिया है ..

    जवाब देंहटाएं
  3. आप मेरे ब्लाग में आए और अपना अमूल्य समय देते हुए आपने स्नेह के जो बोल लिखे हैं मैं बहुत आभारी हूँ !

    जवाब देंहटाएं