सोमवार, सितंबर 26

सबसे पहले स्नेह और सोनू को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें...

Happy Birthday Myspace Comments
आज मेरी दो भतीजीयो का जन्मदिन है सबसे पहले सोनू और स्नेह राजपुरोहित को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें...
आज तो मेरा हैप्पी बड्डे है और नर्सरी क्लास में हु    



हम आपके जनमदिन पर देते हैं यह दुआ
दुआ है की कामयाबी के हर सिकहर पे आप का नाम होगा
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा..
 स्नेह और सोनु  जन्मदिन कि शुभकामनाएँ!


Birthday Glitter Graphics and Scraps for Orkut, Myspace, Facebook, Hi5, Tagged 

********************

अनमोल वचन 
"अगर आप किसी को धोका देने मैं कामयाब हो जाओ तो यह मत समझना की वह कितना बेवकूफ है बल्कि यह समझने की कोशिश करना की उसने तुम पर कितना भरोसा किया था!"

           *******************

Happy Birthday Myspace Comments
टू  स्नेह  और  सोनू    

तीन के आंसू पवित्र होते हैं!
 1) प्रेम के 
 2) करुना के
 3) सहानुभूति के
  भगवान बुद्ध
************
"स्कूल में हम जो पढ़ते हैं, उसे भूलने के बाद हमारे पास जो बचता है, वही एजुकेशन है।"

                                                               अल्बर्ट आइंस्टीन
  ************
पूरे परिवार और सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया की पूरी टीम की तरफ से
हैप्पी बर्थडे
 स्नेह और सोनु
********************   
 चाचू की तरफ से स्नेह और सोनु को जन्मदिन पर 
खूब बधाई और प्यार !! 
आप भी शुभकामना दीजिएगा !!  

14 टिप्‍पणियां:

  1. सोनू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ और शुभाशीष. बढ़िया और सुंदर विचारों के लिए आभार.
    आपका
    भारत भूषण

    जवाब देंहटाएं
  2. चाचू की तरफ से स्नेह और सोनु को जन्मदिन परढ़ेर सारे प्यार और हार्दिक शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  3. आरजू चाँद सी निखर, जिन्‍दगी रौशनी से भर जाए,
    बारिशें हो वहाँ वे खुशियों की, जिस तरफ आपकी नजर जाए।
    स्नेह और सोनु जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  4. "अगर आप किसी को धोका देने मैं कामयाब हो जाओ तो यह मत समझना की वह कितना बेवकूफ है बल्कि यह समझने की कोशिश करना की उसने तुम पर कितना भरोसा किया था!"
    bilkul shi aur stik bat.

    जवाब देंहटाएं
  5. स्नेह और सोनू को मेरी ओर से भी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये.

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  7. स्नेह को मेरी ओर से भी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये!

    जवाब देंहटाएं
  8. स्नेह और सोनू को मेरी ओर से भी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये.
    आपका जन्मदिन खुशियाँ लेकर आए हर साल,

    जवाब देंहटाएं
  9. स्नेह और सोनु को मेरी तरफ से भी बहुत -बहुत बधाई और शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  10. स्नेह और सोनु जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    आपकी सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  11. स्नेह और सोनू को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें दीजियेगा! सुन्दर प्रस्तुती!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  12. स्नेह और सोनू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ और शुभाशीष|

    जवाब देंहटाएं





  13. दोनों भतीजियों को बहुत बहुत प्यार आशीर्वाद !
    आपको बधाई !

    साथ ही…


    आपको सपरिवार
    नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !

    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं