बुधवार, अगस्त 24

आदरणीय श्री डॉ.अमर कुमारजी हमारे बीच में अब भौतिक रूप से नहीं रहे!

आज का अनमोल वचन 

"चरित्र वृक्ष है और प्रतिष्ठा उसकी छाया" 
अब्राहम लिंकन

सबके प्रिय ब्लोगर आदरणीय श्री डॉ.अमर कुमारजी हमारे बीच में अब भौतिक रूप से नहीं रहे!
 आदरणीय श्री डॉ.अमर कुमारजी की आत्मा को परमपिता शांति प्रदान करें और उनके परिवारीजन को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दें ऐसी ही प्रभु से कामना...हमारी विनम्र श्रद्धांजलि ... सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया 

12 टिप्‍पणियां:

  1. डॉ अमर कुमारजी को विनम्र श्रधांजलि .भगवान उनके परिवार को संबल प्रदान करें ....

    जवाब देंहटाएं
  2. दुखद ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और दुःख की इस घडी में उनके आश्रितों को संबल प्रदान करें!

    जवाब देंहटाएं
  3. डॉ.अमर कुमार जी को विनम्र श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  4. डॉ अमर कुमार ब्लोगिंग के शिरोमणि थे ।
    उनके अकस्मात निधन से ब्लॉगजगत अनाथ सा हो गया है ।
    उनकी टिप्पणियों का कोई जोड़ नहीं था ।
    वे हमेशा हमारे दिल में रहेंगे ।
    विनम्र श्रधांजलि ।

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. आदरणीय डॉ टी एस दराल जी
    आपकी बात सही है और आदरणीय श्री डॉ.अमर कुमारजी को टिप्पणी पर मॉडरेशन लगाए जाने के विरोधी थे! इसके खि़लाफ़ वह अक्सर ही आवाज़ बुलंद किया करते थे।
    उनकी ख़ुशी के लिए कम से कम एक दिन सभी लोग अपने ब्लॉग से मॉडरेशन हटा लें तो उनके लिए हमारी तरफ़ से यह एक सम्मान होगा।
    ये जानकारी आदरणीय डॉ. अन्वेर जमाल जी ने दी है!

    जवाब देंहटाएं
  7. .



    डॉ.अमर कुमार जी को विनम्र श्रद्धांजलि !

    दिवंगत आत्मा को परमात्मा शांति और उनके परिवार जनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें

    जवाब देंहटाएं
  8. डाक्टर अमर कुमार के निधन का समाचार पढ़कर दुखी हूँ ...ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ... विनम्र श्रद्धांजलि ....

    जवाब देंहटाएं
  9. डॉ अमर कुमारजी को विनम्र श्रधांजलि .भगवान उनके परिवार को संबल प्रदान करें!

    जवाब देंहटाएं
  10. डॉ.अमर कुमार जी को हृदय से विनम्र और भावपूर्ण श्रद्धांजलि |

    कृपया मेरी रचना देखें और ब्लॉग अच्छा लगे तो फोलो करें |
    सुनो ऐ सरकार !!
    और इस नए ब्लॉग पे भी आयें और फोलो करें |
    काव्य का संसार

    जवाब देंहटाएं