बुधवार, जुलाई 6

आज मेरी एक छोटी बहन संतोष राजपुरोहित का जन्मदिन है....


Orkut Scraps - Happy Birthday
  
आज 6 जुलाई को मेरी एक छोटी बहन शुश्री संतोष राजपुरोहित का जन्मदिन है और जन्मदिन  वो विशेष दिन होता है जिसका हम सबको साल भर इंतजार रहता है! हम कहीं भी रहें किसी भी हाल में हों मगर फिर भी हमकों लगता है कि लोग हमारा जन्मदिन याद रखें और अचानक से आ धमके या फोन करके हमको चौंका दें! मेरा जन्मदिन  अभी  भी 12 जुलाई को आने वाला है लेकिन आज तो  सबसे पहले छोटी बहन शुश्री संतोष राजपुरोहित को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें.
इन्हीं शब्दों के साथ ही..


रब से दुआ कर रहे हैं हम,

आपके पास आये न कोई गम

आपके जन्मदिन पर खुदा से 

यह मांगते हैं हम,

 हर कामयाबी चूमें आपके कदम".

"हो मुबारक यह जन्मदिन तुम्हें, 

जहाँ तुम्हारा आबाद रहे,

जब तक दुनियां चलती रहे,

तब तक तुम्हारी याद रहे"


!! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...!!

  पूरे परिवार और सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया की पूरी टीम की तरफ से
  हैप्पी बर्थडे संतोष राज. 

                                                                               और
गुणों से ही मनुष्य महान होता है, ऊँचे आसन पर बैठने से नहीं | महल के ऊँचे शिखर पर बैठने मात्र से कौवा गरुड़ नहीं हो सकता!! 

    चाणक्य
*****************

कस्तूरी को अपनी मौजूदगी कसम खाकर सिद्ध नहीं करनी पड़त, गुण स्वयं ही सामने आ जाते हैं!
    अज्ञात  

24 टिप्‍पणियां:

  1. हमारी ओर से भी जन्म दिन की शुभकामनाये.

    जवाब देंहटाएं
  2. aapki bahan ko haardik shubh kamnayen.wish her a very happy birthday.aaj ka anmol vachan bhi atiuttam hai.

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें..

    जवाब देंहटाएं
  4. संतोष राजपुरोहित को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें. .

    जवाब देंहटाएं
  5. santosh rajpurohit ji ko hamari aur se bhi janam din ki bahut bahut shubhkamnayen.
    shandar post prastut karne ke liye sawai singh ji aapko bhi bahut bahut badhai.

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी बहन संतोष को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें....

    जवाब देंहटाएं
  7. प्यारी बहिन संतोष के जन्म दिन पर ढेर सी शुभ कामनाएं.
    सुन्दर सूक्तियां वर्णित की हैं आपने.
    बहुत बहुत आभार.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत प्यारी बातें लिखी आपने..... मेरी ओर से भी जन्मदिन की शुभकामनाये.

    जवाब देंहटाएं
  9. बहन के शुभ जन्मदिवस पर हमारी हार्दिक शुभकामनाएँ. उनका जीवन मंगलमय हो.

    जवाब देंहटाएं
  10. आदरणीय रेखा जी

    आदरणीय राजेश कुमारीजी

    आदरणीय डॉ॰ मोनिका शर्माजी

    आदरणीय शालिनी कौशिकजी

    आप सबका बधाइयाँ और शुभकामनायें देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद...

    जवाब देंहटाएं
  11. आदरणीय श्री कैलाश सी शर्माजी

    आदरणीय श्री कुंवर कुसूमेशजी

    आदरणीय श्री राकेश कुमारजी

    आदरणीय श्री भूषणजी

    प्रिय चैतन्य शर्मजी

    आपका बहुत बहुत शुक्रिया आप सबका बधाइयाँ और शुभकामनायें देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद...

    जवाब देंहटाएं
  12. फूलो ने बोला खुसबू से
    खुसबू ने बोला बादल से
    बादल ने बोला लहरो से
    लहरो ने बोला साहिल से
    वोही हम कहते हें दिल से
    जन्मदिन कि शुभ कामना प्यारी बहिन संतोष.

    जवाब देंहटाएं
  13. पोस्ट प्रस्तुत करने के लिए सवाई जी आपको भी बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  14. ║║─║║
    ║╚═╝╠══╦══╗╔══╦╗─╔╗
    ║╔═╗║╔╗║╔╗║║╔╗║║─║║
    ║║─║║╔╗║╚╝║║╚╝║╚═╝║
    ╚╝─╚╩╝╚╣╔═╝║╔═╩═╗╔╝
    ───────║║──║║─╔═╝║
    ───────╚╝──╚╝─╚══╝
    ╔══╗─────╔╗╔╗────╔╗
    ║╔╗║────╔╝╚╣║────║║
    ║╚╝╚╦╗╔═╬╗╔╣╚═╗╔═╝╠══╦╗─╔╗
    ║╔═╗╠╣║╔╝║║║╔╗║║╔╗║╔╗║║─║║
    ║╚═╝║║║║─║╚╣║║║║╚╝║╔╗║╚═╝║
    ╚═══╩╝╚╝─╚═╩╝╚╝╚══╩╝╚╩═╗╔╝
    ─────────────────────╔═╝║
    ─────────────────────╚══╝.
    to
    santosh raj

    जवाब देंहटाएं
  15. Wish you a many many happy returns of the day. May God bless you with health, wealth and prosperity in your life.

    जवाब देंहटाएं
  16. *********************
    Happy Birth Day
    *********************
    To

    Santosh Rajpurohit

    जवाब देंहटाएं
  17. प्यारी बहिन संतोष राज के जन्म दिन पर ढेर सारी शुभ कामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  18. सबसे पहले तो प्यारी बहिन संतोष राज के जन्‍मदिन की ढेर सारी बधाई,शुभ कामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  19. प्यारी बहना के जन्म दिन पर एक भाई के प्यार और दुलार का इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है! आपकी दुवाओं में हमारी भी दुआएं शामिल हों और बहिन संतोष राज का जीवन सदा खुशियों से भरा रहे!

    जवाब देंहटाएं
  20. सवाई सबसे पहले तो बहन संतोष जी के जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाये स्वीकार करे हाला कि मेरी शुभकामनाऐ तो संतोष को सवेरे ही दे चूका हु1

    जवाब देंहटाएं
  21. पोस्ट के माध्यम से आपने संतोष को उनके जन्मदिन पर बधाई दी ओर बहुत बहुत प्यार.दिया अछा लगा और में भी अभी कुछ समय घर आने वाला हु इस पोस्ट के लिए आभार!

    जवाब देंहटाएं
  22. आदरणीय आपका जी,
    आदरणीय श्री एस पि सिंह,
    प्रिय सोनूजी,
    प्रिय कुलदीपजी,
    प्रिय योगेन्द्रजी,
    आदरणीय श्री राजेश करवालजी,

    आपका बहुत बहुत शुक्रिया आप सबका बधाइयाँ और शुभकामनायें देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद...

    जवाब देंहटाएं