रविवार, अप्रैल 17

आज मेरी बहन की शादी की सालगिरह है


so534364.gif
आज मेरी बहन की शादी की 8 वि सालगिरह है और अपने ब्लॉग के माध्यम से सबसे पहले अपनी बहन आद.कुसुमजी और जीजा जी श्रीमान सुखदेव सिंह जी को मेरे पुरे परिवार की ओर से  शादी की सालगिरह मुबारक हो !


आपका ये सफर यूँ ही चलता रहे
हज़ार मुस्कानों के साथ
शुभकामना स्वीकार कीजिए
इन शब्दों के साथ

 अच्छा स्वास्थ्य, धन, शांति और समृद्धि और हमेशा आपके परिवार के साथ अपना आशीर्वाद दे और
ईश्वर आपकी मनोकामना पूर्ण करें और आप दोनों का सुखमय साथ सदा बना रहे


   विवाह की वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं 


 आद.कुसुमजी और जीजा जी श्रीमान सुखदेव सिंह जी विवाह की वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं 

*********************************************


गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती। वह तो केवल अपनी खुशबू बिखेरता है,उसकी खुशबू ही उसका संदेश है!
  
                                                   महात्मा गाँधी 

अंत में :- शादी की सालगिरह की ढेरो बधाईयाँ मेरी भगवान से ये ही प्रार्थना है की आप के जीवन में हमेशा खुशियों का बसेरा हो हर रोज नया एक सवेरा हो जहाँ आप अपने परिवार के साथ नयी खुशियों और नयी तरक्की का जश्न मनाये ...  आपका सवाई 



39 टिप्‍पणियां:

  1. आद.कुसुमजी और श्रीमान सुखदेव सिंह जी आपको इस शुभ दिन की बहुत-2 शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  2. आद.कुसुमजी और श्रीमान सुखदेव सिंह जी आपको इस शुभ दिन की बहुत-2 शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. हमारी ओर से तुम्हारी बहन आद.कुसुमजी को शादी की सालगिरह मुबारक

    जवाब देंहटाएं
  4. विवाह की वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं|

    जवाब देंहटाएं
  5. बहन कुसुमजी और जीजाश्री सुखदेव सिंह जी को शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  6. बेनामी4/17/2011 06:12:00 pm

    शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं|

    जवाब देंहटाएं
  7. हमारी बहन आद.कुसुमजी को शादी की सालगिरह मुबारक हो

    जवाब देंहटाएं
  8. आदरणीय कुसुमजी और जीजा जी श्रीमान सुखदेव सिंह जी इस शुभ दिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें और ईश्वर आपको हमेशा स्वस्थ रखें आपका छोटा भाई

    जवाब देंहटाएं
  9. हमारी छोटी बहन कुसुम और श्री सुखदेव सिंह जी को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  10. गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती। वह तो केवल अपनी खुशबू बिखेरता है,उसकी खुशबू ही उसका संदेश है!

    सवाई बहुत सुन्दर पोस्ट

    जवाब देंहटाएं
  11. शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  12. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  13. DIDI AUR JIJA SHRI KO HAMRI TARAF SE BHI SHUBHKAMNAYEN PRESHIT KAREN BANDU...BAHUT-BAHUT BADHAYI !

    जवाब देंहटाएं
  14. शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  15. ढेर सारी शुभकामनाएं....बधाई

    जवाब देंहटाएं
  16. शादी की अनेको शुभकामनाओं सहित आपको भी बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  17. बहन कुसुमजी और जीजाश्री सुखदेव सिंह जी को शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  18. मैंने आने में जरा देर कर दी इसके लिए माफ़ी चाहूँगा सवाई भाई

    जवाब देंहटाएं
  19. मैंने आने में जरा देर कर दी इसके लिए माफ़ी चाहूँगा सवाई भाई

    जवाब देंहटाएं
  20. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  21. आपको एवं आपके परिवार को हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  22. मेरी बहन की शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं भेजने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  23. देश और समाजहित में देशवासियों/पाठकों/ ब्लागरों के नाम संदेश:-
    मुझे समझ नहीं आता आखिर क्यों यहाँ ब्लॉग पर एक दूसरे के धर्म को नीचा दिखाना चाहते हैं? पता नहीं कहाँ से इतना वक्त निकाल लेते हैं ऐसे व्यक्ति. एक भी इंसान यह कहीं पर भी या किसी भी धर्म में यह लिखा हुआ दिखा दें कि-हमें आपस में बैर करना चाहिए. फिर क्यों यह धर्मों की लड़ाई में वक्त ख़राब करते हैं. हम में और स्वार्थी राजनीतिकों में क्या फर्क रह जायेगा. धर्मों की लड़ाई लड़ने वालों से सिर्फ एक बात पूछना चाहता हूँ. क्या उन्होंने जितना वक्त यहाँ लड़ाई में खर्च किया है उसका आधा वक्त किसी की निस्वार्थ भावना से मदद करने में खर्च किया है. जैसे-किसी का शिकायती पत्र लिखना, पहचान पत्र का फॉर्म भरना, अंग्रेजी के पत्र का अनुवाद करना आदि . अगर आप में कोई यह कहता है कि-हमारे पास कभी कोई आया ही नहीं. तब आपने आज तक कुछ किया नहीं होगा. इसलिए कोई आता ही नहीं. मेरे पास तो लोगों की लाईन लगी रहती हैं. अगर कोई निस्वार्थ सेवा करना चाहता हैं. तब आप अपना नाम, पता और फ़ोन नं. मुझे ईमेल कर दें और सेवा करने में कौन-सा समय और कितना समय दे सकते हैं लिखकर भेज दें. मैं आपके पास ही के क्षेत्र के लोग मदद प्राप्त करने के लिए भेज देता हूँ. दोस्तों, यह भारत देश हमारा है और साबित कर दो कि-हमने भारत देश की ऐसी धरती पर जन्म लिया है. जहाँ "इंसानियत" से बढ़कर कोई "धर्म" नहीं है और देश की सेवा से बढ़कर कोई बड़ा धर्म नहीं हैं. क्या हम ब्लोगिंग करने के बहाने द्वेष भावना को नहीं बढ़ा रहे हैं? क्यों नहीं आप सभी व्यक्ति अपने किसी ब्लॉगर मित्र की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हैं और किसी को आपकी कोई जरूरत (किसी मोड़ पर) तो नहीं है? कहाँ गुम या खोती जा रही हैं हमारी नैतिकता? मेरे बारे में एक वेबसाइट को अपनी जन्मतिथि, समय और स्थान भेजने के बाद यह कहना है कि- आप अपने पिछले जन्म में एक थिएटर कलाकार थे. आप कला के लिए जुनून अपने विचारों में स्वतंत्र है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं. यह पता नहीं कितना सच है, मगर अंजाने में हुई किसी प्रकार की गलती के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ. अब देखते हैं मुझे मेरी गलती का कितने व्यक्ति अहसास करते हैं और मुझे "क्षमादान" देते हैं.
    आपका अपना नाचीज़ दोस्त रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा"

    जवाब देंहटाएं
  24. शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  25. कहाँ है आप? कृपया मेरे यहाँ भी चक्कर लगा जाएँ .

    जवाब देंहटाएं
  26. शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  27. श्री हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  28. आपको हमारी तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक का खिताब मिलने पर हार्दिक बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  29. विवाह की वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं|

    जवाब देंहटाएं
  30. शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  31. सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक का खिताब मिलने पर हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  32. मेरे भाई की शादी 16 मई 2011 को है आपको आना है जरुर जरुर आना

    अनिल यादव मैनपुरी

    जवाब देंहटाएं
  33. शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं|

    जवाब देंहटाएं
  34. May heaven's choicest blessings be showered on the wonderful couple.

    जवाब देंहटाएं
  35. शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं|

    जवाब देंहटाएं
  36. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  37. मेरी बहन की शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं भेजने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  38. मेरी ननद की दूसरी सालगिरह है। मेरे व मेरे सभी परिवार की ओर से शादी की सालगिरह मुबारक हो।

    जवाब देंहटाएं