बुधवार, दिसंबर 7

लोग सिर्फ अपने किरदार से पहचाने जाते हैं।

हमारे जीवन में ऐसे कई अवसर आते हैं जिसमें कुछ अपने हमें मिलते हैं और कुछ पराए भी मिलते हैं लेकिन सब कुछ लोग अपने किरदार की वजह से ही पहचाने जाते हैं यानी कि उनका व्यवहार जितना निर्मल होगा और उनका चरित्र जितना अच्छा होगा वह व्यक्ति इतना याद किया जाएगा।

 सब कुछ हम पर निर्भर है कि हम क्या पहचान छोड़ना चाहते हैं लोगों के दिलों में कई बार एक छोटे से लाभ के लिए लोग अपना ईमान धर्म सब कुछ बेच देते हैं सिर्फ एक छोटे से लाभ के लिए धोखा तक दे जाते हैं लोगों को ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि ऊपर वाला तो सब देख रहा होता है ना और उसके हिसाब किताब में कहीं गड़बड़ी नहीं होगी। आपके अपने कर्मों की सजा इसी युग में भुगतनी होगी नहीं तो अगले जन्म में भुगतनी होगी लेकिन भुगतनी जरूर पड़ेगी अपने कर्मों की सजा तो अपने कर्मों को थोड़ा अच्छा कीजिए । क्योंकि हम सब अपने कर्मों से ही पहचाने जाएंगे अपने अच्छे किरदार को निभाने का प्रयास कीजिए ताकि जाने के बाद भी लोग हमें याद करें ।
आज के लिए इतना ही मिलते हैं। किसी नई पोस्ट के साथ...
आप भी हमारे सहयोगी बने! एसएम सीरीज 3 से
सवाई सिंह राजपुरोहित (आगरा)
{ मीडिया प्रभारी}
सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर
www.rajpurohitsamaj-s.blogspot.in

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें