शनिवार, जून 28

जीवन है एक हार या जीत से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।

आज का सुविचार 
अपने संतानों को उच्च शिक्षण देना ही चाहिए 
किंतु संतानों को सफल होने के साथ साथ 
उन्हें असफल होने पर कैसे खुश रहना हैं 
के साथ उन्हें हारना भी सिखाना चाहिए 
जीवन है एक हार या जीत से 
कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता ।
======■■■■■======

किसी वस्तु व्यक्ति या उसके निजी कार्य के प्रति घृणा, ईर्ष्या द्रेस या जलन का भाव रखना या उसकी उपेक्षा करना एक अज्ञानी व्यक्ति की निशानी है,
 और ऐसी सोच रखने वाला मात्र वह स्वयं अपने आप को दुःखी करता है..!
 यह एक सच्चे जिज्ञासु का गुण कदापि नहीं हो सकता है ! सच्चा जिज्ञासु सदैव प्रसन्न रहता है..!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें