शुक्रवार, मई 20

जीवन में खुश रहना चाहते हैं तो अकेले रहिए

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं आप सब बहुत ही अच्छे होंगे आज की पोस्ट में अपने अनुभव के आधार पर लिखने जा रहा हूं जैसा मैंने अपनी कम उम्र में जो मैंने देखा समझा वही सब कुछ मैं आज आपके साथ साझा करने जा रहा हूं। हो सकता है आपके विचार इससे भिन्न हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें...

जीवन में हमेशा ऊपरी शक्तियों पर विश्वास रखिए वह कभी भी आप को अकेला महसूस नहीं होने देगा और जब इस धरती पर हम आए अकेले हैं तो फिर अकेले लेने रहने में हर्ज ही क्या है कोई हमारा दुख कैसे बढ़ सकता है जब हमारा शारीरिक पीड़ा को हमें खुद को सहन करना है तो मानसिक पीड़ा को कोई और कैसे बांट सकता है मानसिक पीड़ा तो किसी को दिखाई भी नहीं देती सोचने वाली बात है हम कई बार ऐसी बातों के लिए तनाव लेते हैं इसलिए जीवन में सबसे अच्छा दोस्त आप खुद बन जाए तो कौन आपको दुख दे सकता है हट कर पाएगा दुखी कर पाएगा सोचिए आप का सबसे बड़ा हमदर्द आप ही बन जाए तो तो जीवन में कोई आपको दुखी नहीं कर पाएगा सोचिए कि आप ही अपने सहयोगी बन गए तो कौन आप को गिरा सकता है सब कुछ आपके आत्मविश्वास पर निर्भर करता है आप जब परेशान होते हैं तो आपको लगता है कि कोई आएगा और मेरे दुख को कम करेगा मेरे दुख को बांटे का तो यह सिर्फ गलतफहमी है क्योंकि यह दुनिया मतलबी है वह आपके दुख को बांटने आएगा भी तो उसका कहीं ना कहीं कोई मतलब जरूर होगा चाहे वह आपका दोस्त हो या फिर कोई पराया यह बात हम जितना जल्दी समझ जाएंगे उतना हमारे लिए अच्छा होगा हमारे जीवन के लिए अच्छा होगा आज से ही अगर हम यह संकल्प ले लें कि कुछ भी हो जाए हमें जीवन तो अकेले ही बिताना है अकेले ही लड़ना है अकेले ही खुश रहना है उस दिन हमारा जीवन बहुत ही अच्छा होने लगेगा। प्रभु की भक्ति में विश्वास रखिए। इसी के साथ आज के लिए अपनी वाणी को यहीं विराम देता हूं कल किसी नए टॉपिक के साथ आपके साथ आऊंगा तब तक के लिए धन्यवाद चलते चलते आज का अनमोल विचार....


प्रार्थना इलाज नहीं करती लेकिन पीड़ा और
दुःख के दिनों में..
लड़ने की और लड़ते रहने की सकारात्मक
शक्ति जरूर प्रदान करती है!

प्ररम कृपालु प्रभु आपका दिन मंगलमय रखे.. 

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित एसएम सीरीज 3 

8 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (22-5-22) को "यह जिंदगी का तिलिस्म है"(चर्चा अंक-4438) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हर बार की तरह हमारा उत्साहवर्धन करने के लिए और हमारी पोस्ट को चर्चा मंच पर स्थान देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद आदरणीय कामिनी जी

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद अपनी अमूल्य प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए और इस उत्साहवर्धन के लिए आदरणीय अमृता जी

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. बहुत-बहुत dhanyvad Apne Amulya pratikriya dene ke liye aadarniy Jyoti Ji

      हटाएं
  4. सराहनीय विचारणीय आलेख |

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत-बहुत dhanyvad aadarniy Anupama ji Apni bahumulya pratikriya dene ke liye

      हटाएं