मंगलवार, मई 31
शुक्रवार, मई 20
जीवन में खुश रहना चाहते हैं तो अकेले रहिए
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं आप सब बहुत ही अच्छे होंगे आज की पोस्ट में अपने अनुभव के आधार पर लिखने जा रहा हूं जैसा मैंने अपनी कम उम्र में जो मैंने देखा समझा वही सब कुछ मैं आज आपके साथ साझा करने जा रहा हूं। हो सकता है आपके विचार इससे भिन्न हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें...
प्ररम कृपालु प्रभु आपका दिन मंगलमय रखे..
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित एसएम सीरीज 3
सोमवार, मई 16
तीन संस्कार जो आपको अच्छा इंसान बनाएंगे
3 अच्छे संस्कार ~
1. अगर आपका कॉल एक बार में ना उठे तो बार बार कॉल ना करें हो सकता है सामने वाला बिजी हो।
2. अगर आपको कोई होटल में खाना ऑफर करे तो अपनी पसंद का नहीं बल्कि उनकी पसन्द का खाना मंगवायें।
3. अगर आपको कोई अच्छा इंसान समझ कर उधार दे तो समय रहते उसे पैसा चुका दें ।
मेरी शिक्षा में अहम योगदान......
कल का दिन बहुत ही अहम था मेरे लिए कल बहुत समय बाद मुझे अपने स्कूल टाइम के टीचर से मिलने का मौका मिला यह किसी सौभाग्य से कम नहीं था। मेरे लिए क्योंकि आज जो मैं लिख पा रहा हूं या जो कुछ करने का प्रयास कर रहा हूं ब्लॉग के माध्यम से उनका सारा श्रेय श्रीमती लता शर्मा जी धर्मपत्नी श्रीमान योगेश शर्मा जी जाता है आप अगर मुझे शिक्षा के प्रति मेरे अंदर रूचि पैदा नहीं करते तो शायद मैं ज्यादा नहीं पढ़ पाता आज मैंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया हूं जो सिर्फ आप की ही बदौलत है आपने मुझे सदैव अपने बेटे की तरह माना है आज भी एक पारिवारिक सदस्य के रूप में मुझे देखती हैं परिवार में होने वाले हर छोटे-मोटे प्रोग्राम में मुझे आमंत्रण मिलता है यह सिर्फ आपका प्यार है और मेरा सौभाग्य है समय-समय पर मुझे आपका मार्गदर्शन भी मिलता रहता है आगे भी ऊपर वाले से यही दुआ करता हूं कि मुझे आपका मार्गदर्शन सदैव मिलता रहे।
रविवार, मई 1
स्वामी विवेकानंद जी से सीखने वाली 5 बातें
अगर हम अपने जीवन में पूज्य स्वामी विवेकानंद जी से सीखने वाली 5 बातें अपने जीवन में उतार लेते हैं तो जीवन सफल हो जाएगा।
1. चिंतन करो चिंता नहीं नए विचारों को जन्म दो।
2. एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो।
3. उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाये।
4. जब तक जीना तब तक सीखना।
5. ये दुनिया एक व्यायामशाला है जहाँ हम ख़ुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं ।