शनिवार, जुलाई 31

जिम्मेदारियां भी खूब इम्तिहान लेती है,

जिंदगी में छोटे-छोटे विचार बड़े बड़े बदलाव ला सकते हैं

आज का अनमोल विचार

जिम्मेदारियां भी खूब इम्तिहान लेती है,

जो निभाता है उसी को परेशान करती है। 



शुक्रवार, जुलाई 30

सब कुछ अच्छा होगा,

पॉजिटिव विचार रखने से हमेशा पॉजिटिव रिजल्ट मिलता है जब हम यह सोचते हैं कि सब कुछ अच्छा होगा तो जरूर वही होता है क्योंकि सब कुछ हमारी सोच पर निर्भर करता है। 
अगर हम सोचते है की हम यह काम कर सकते हो तो आप कर सकते है, अगर आप सोचते है की आप नहीं कर सकते है तो उस काम को नहीं कर सकते है और यह तो नहीं पाते हमारे विचारों पर निर्भर करती है अच्छे विचार हम कैसे उत्पन्न कर सकते हैं उसके लिए हमें सिर्फ कुछ रूल को फॉलो करना पड़ेगा ।
अगर हम अपने जीवन में सकारात्मक रवैया अपनाना चाहते हैं तो हमें उन लोगों के साथ अपना समय बिताना होगा जिनका चरित्र उत्तम है साथ ही हमें सकारात्मक विचार धाराओं वाली किताबों का चयन करना होगा जिनसे हमें प्रेरणा मिले पॉजिटिव सोच पैदा हो ।
यकीन मानिए मैंने इस रूल को अपने खुद के जीवन में फॉलो करने का प्रयास किया और मुझसे आज बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त हो रहे हैं।


 

SM Series 3 By आपका सवाई सिंह राजपुरोहित (सुगना फाउंडेशन)


गुरुवार, जुलाई 29

जीवन में सराहना और निंदा दोनों ही अच्छे हैं

जीवन में एक बात को हमेशा गांठ बांधकर रखनी चाहिए कोई हमारी किए गए कार्य की तारीफ या प्रशंसा करें या ना करें इस बात की चिंता कभी नहीं करनी चाहिए क्योंकि आप और हम उस दुनिया में रहते हैं जहां चलता तो तेल और बाती है पर लोग कहते है की दिपक जल रहे है ! यानी प्रशंसा सिर्फ दीपक की करते हैं। इसलिए जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए
क्योंकि जीवन में हमें दो चीजें हमेशा मिलेगी या तो हमारे काम की सराहना (प्रशंसा) की जाएगी या फिर निंदा दोनों ही हमारे जीवन में बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि प्रशंसा आपको हमेशा प्रेरणा देती है और निंदा आपको सावधान होने का अवसर।


हज़ारों मील की यात्रा 
एक कदम के साथ शुरू होती है !

सवाई सिंह राजपुरोहित SM series 3

 

बुधवार, जुलाई 28

इस जिंदगी में तजुर्बे बहुत मिले।

इस दुनिया में यह मायने नहीं रखता कि हम इस दुनिया में कैसे आए हैं लेकिन यह जरूर मायने रखते हैं कि आप आज इस मुकाम पर हैं क्योंकि जो आपके साथ हैं या आपके साथ जोड़ने की कोशिश जो कर रहा है वह सिर्फ आप की वर्तमान स्थिति से ही आपसे रूबरू होना चाहते हैं ओर आपके वर्तमान स्थिति को देखकर ही आपके साथ रिश्ता आगे बढ़ाते हैं। जीवन का यह कटु सत्य है जिसे हम जितना जल्दी से स्वीकार कर ले उतना ही हमारे लिए अच्छा है । 

Sawai Singh Rajpurohit 
SM Series 3

मंगलवार, जुलाई 27

रिश्ते को सफल बनाने के लिए दोनों तरफ से कोशिश बहुत ही जरूरी है


 जीवन में हम कई बार ऐसे रिश्तो को भी निभाते हैं जिनके आगे चलने की कोई गुंजाइश नहीं होती लेकिन फिर भी हम उस रिश्ते को निभाने की कोशिश करते हैं अगर हमारे बार-बार कोशिश के बाद भी रिश्ता नहीं निभाया जा रहा है तो इसका मतलब है अब उस रिश्ते में जान नहीं है ऐसे रिश्ते को हम जितना जल्दी स्वीकार करें उतना ही हम दोनों के लिए अच्छा रहता है क्योंकि जीवन में रिश्तो को निभाने के लिए दोनों का साथ होना बहुत जरूरी है सिर्फ एक तरफ से कोशिश है करने पर कोई रिश्ता सफल नहीं होता रिश्ते को सफल बनाने के लिए दोनों तरफ से कोशिश बहुत ही जरूरी होती है.

सवाई सिंह राजपुरोहित SM सीरीज 3

सोमवार, जुलाई 26

खुश होकर किया गया हर कार्य सफल होता है

 जीवन जो काम हम हंसकर करते हैं उसका एक अपना ही मजा है आनंद है उस काम के बाद हमारी एक अलग ही पहचान होती है हैप्पीनेस के साथ किया गया। हर कार्य बहुत ही अच्छे रिजल्ट हमें देता है। जो कि हमारे मान सम्मान और प्रतिष्ठान और हमारी पहचान भी बढ़ाता है सब कुछ हमारे व्यवहार पर निर्भर हैं।


एस.एम सीरीज 3
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

रविवार, जुलाई 25

जीवन में अपना व्यक्तित्व शून्य रखिये

आज का अनमोल और प्रेरक वचन...

जीवन में अपना व्यक्तित्व शून्य रखिये साहब ताकि,

कोई उसमें कुछ भी घटा न सके..!

 परंतु...

आप जिसके साथ खड़े हो जाएं

उसकी कीमत दस गुना बढ़ जाये.!

......



सोमवार, जुलाई 5

हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,

 हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,

पर हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत है !!

जीवन में दुख और सुख दोनों मनुष्य के जीवन का अहम हिस्सा है दुख जाएगा सुख आएगा यह एक तरह से प्रकृति के नियम के अनुसार जलता रहने वाला एक करम है कई बार हमें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है पर इन्हीं से हमें जीवन में आगे चलने की सीख भी मिलती है तो चलते रहिए कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिलेगा सुख से ज्यादा दुख से प्यार करें.

अब दुख कई बार हमें अपनों की वजह से मिलता है कई बार दूसरों की वजह से मिलता है और कई बार हमें अपनी खुद की गलतियों से मिलता है कई बार हम अपने जीवन में और सपनों की दुनिया में इतने आगे निकल जाते हैं कि हमें सफलता मिल ही जाएगी लेकिन जब सफलता नहीं मिलती तब हमारे मन में दुख का भाव पैदा हो जाता है।

 यहीं से शुरू होती है हमारे जीवन के एक नए अध्याय के रूप में जिसमें हम हमेशा परेशान रहते हैं अगर जीवन में कोई वस्तु या चीज हमें नहीं मिल पा रही है तो उसे आत्म संतुष्टि के साथ त्याग दो तो वह ज्यादा बेहतर है इससे हमें यह फायदा होगा कि हमारे मन में इस प्रकार का कोई मोह ही पैदा नहीं होगा जिसके लिए हमें दुख हो क्योंकि जब हम किसी वस्तु को त्याग देते हैं तो उसके बारे में हमें ख्याल नहीं आता फिर वह चाहे अपना प्यार हो या अपने लोग हो या कोई अपनी प्रिय वस्तु हो उन सब को आप मन से त्याग देंगे और संकल्प लेंगे कि आगे से हम इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचेंगे तो मेरा मानना है कि जीवन में दुख कम होते जाएंगे मन में आत्म संतुष्टि के भाव उत्पन्न होंगे जिससे हमारे जीवन में खुशियां आएगी। 

 हंसते रहिए मुस्कुराते रहिए यही जीवन का सार है सुख दुख जीवन का एक अहम हिस्सा है जिसे बड़े प्यार से स्वीकार करना चाहिए।

आपका सवाई सिंह एसएस सीरीज 3 से