कुछ लोगों के लिए आपके चेहरे पर हंसी भी लोगों के जलने का कारण बन सकता है पर फिर भी मैं आपको सब यही सलाह दूंगा आप जीवन में हमेशा हंसते रहिए मुस्कुराते रहिए लोगों का काम है जलना जलने दीजिए आप हमेशा खुश रहिए मुस्कुराते रहिए और चलते रहिए इसी का नाम जिंदगी है।
आधा विवाद तो एक मुसकुटाहट दूर कर देती है
जवाब देंहटाएंजिन्दगी जिन्दादिली का नाम है।
जवाब देंहटाएंसच है
जवाब देंहटाएं