मंगलवार, मार्च 10

हम कल जैसे थे, आज वैसे है, कल भी वैसे ही मिलेंगे....सवाई सिंह

होली के महापर्व पर आप सभी को रंगो का त्योहार होली बहुत-बहुत मुबारक हो आज दुनिया में रंग बदलते लोगों से सावधान रहने की जरूरत है कुछ लोग होली खेलने से डरते हैं उनको हमारी छोटी सी सलाह होली के खेलिए जरुर क्योंकि बच के रहना है तो सिर्फ रंग बदलने वाले लोगों से सिर्फ वही आप को नुकसान पहुंचा सकते हैं  होली के यह कलर नहीं है और 
चलते चलते आज का अनमोल विचार

जीता रहा मै अपनी धुन मे,
  दुनिया का कायदा नही देखा ।
रिश्ता निभाया तो दिल से,
कभी फायदा नही देखा। ।

एक किताब की तरह हूँ मैं...
   कितनी भी पुरानी हो जाए....
   पर उसके अलफ़ाज़ नहीं बदलेंगे...
कभी याद आये तो, पन्ने पलट कर देखना...
हम कल जैसे थे,आज वैसे है, कल भी वैसे ही मिलेंगे...



3 टिप्‍पणियां: