गुरुवार, मार्च 26

बस ऐसे ही व्यवस्था बना के रखनी है

बस ऐसे ही व्यवस्था बना के रखनी है

न स्वयं हौंसला हारेंगे न देश को हारने देना है💪🏼

सजग रहे तो हम भी हरा सकते हैं कोरोना वायरस को

  हमें डरने की जरूरत नहीं है सिर्फ सजग रहने की जरूरत है कोरोना वायरस से बचने के लिए कम से कम 1 मीटर की दूरी जरूर रखें किसी भी जरूरी सामान को आप बाहर लेने जा रहे हैं तो इससे ना सिर्फ आप बचेंगे बल्कि आपका पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा
 भारत सरकार के नियमों के पालन कीजिए वायरस को लेकर जो गाइडलाइन सरकार ने जारी की है उसका पूरे तरीके से पालन कीजिए यही आपसे अपील करता है सुगना फाउंडेशन क्योंकि हर एक जिंदगी जरूरी होती है विश्व का सबसे बड़ा लॉक डाउन 21 दिन यानी 14 अप्रैल तक देश बंदी।


आगरा में सब्जी सहित सभी जरूर दीजिए जाएं घर के दरवाजे पर मिलेगी बाहर ना निकले लॉक डाउन 21 दिन के लिए और बढ़ाने के बाद प्रशासन हुआ सख्त
 किसी भी कालाबाजारी की शिकायत आप निम्न नंबरों पर कर सकते हैं 0562- 22605550 
मोबाइल नंबर 94544 19029
इसी के साथ मैं अगर आपको फल सब्जी घर मंगाने के लिए आप निम्न नंबरों पर कॉल कर सकते हैं 
90585 12391 , 9997995812, 9068311511
#शानदार #जबरदस्त

3 टिप्‍पणियां: