मंगलवार, फ़रवरी 18

इंसान के परिचय की शुरुआत भले ही चेहरे से होती हो

इंसान के परिचय की शुरुआत भले ही चेहरे से होती हो
 लेकिन उसकी सम्पूर्ण पहचान तो वाणी, 
विचार एवं कार्यो से होती है।


 यह बात बिल्कुल सत्य है
आज लोगों में इंसानियत खत्म होती जा रही है सड़क पर आजकल कोई घटना देखते हैं लोग सबसे पहले अपना मोबाइल निकालकर उसका वीडियो बनाने लग जाते हैं मानो इंसानियत नाम की कोई चीज है ही नहीं हो सकता है आपके द्वारा उस व्यक्ति को तुरंत मदद करने पर उस व्यक्ति की जान बचा है लेकिन आजकल लोग वीडियो बनाने में ज्यादा बिलीव करते हैं 

2 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीय शास्त्री जी बहुत-बहुत आभार चर्चा मंच पर मेरी पोस्ट को स्थान देने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  2. बिलकुल सही कहा आपने ,सादर नमन आपको

    जवाब देंहटाएं