बुधवार, अक्टूबर 23

दुनिया में कोई असली चुम्बक है,तो वह है उसका अपना व्यवहार ।


      मनुष्य को अपनी ओर खीचने वाला यदि दुनिया में कोई असली चुम्बक है,तो वह है उसका अपना व्यवहार । हमारा अच्छा व्यवहार ही हमारे सम्बन्ध को परिभाषित करता है  
🌴 ======= 🌴

🏃 मस्त रहिए व्यस्त रहिए और मुस्कुराते रहिए, किसी को धोखा भी देना एक कर्ज है,जो हमे किसी और के हाथों एक दिन जरूर मिलेगा।

 अंत में सिर्फ दो शब्द लोगों के साथ प्यार के साथ रहे अपना व्यवहार सभी के साथ बहुत ही अच्छा रखें  और किसी के साथ धोखा ना करें क्योंकि धोखा आज नहीं तो कल हमें जरूर मिलेगा वापस 

सोमवार, अक्टूबर 7

अपने रिश्तों को अहमियत दीजिये

आज का सुविचार

 "आपके शब्द ही" आपकी  Master key  हैं, ये  दिलों  के  दरवाजे  खोल भी सकते  हैं.. 
और  लोगों  के  मुँह पर ताले लगा भी सकते हैं 
 इसलिए
     अपने रिश्तों को अहमियत दीजिये  याद रखिये 
"ताज महल " दुनिया ने देखा, मुमताज़ ने नहीं !

इसलिए परिवार में अपनों के लिए समय निकालें उनसे बात करें और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए भी वक्त देते रहें क्योंकि पैसा हर कोई दे सकता है पर वक्त कोई नहीं दे सकता इसीलिए रिश्तो के लिए वक्त निकालें

💐सुप्रभातम वंदेमातरम जयगुरुदेव💐
आपका दिन मंगलमय हो!
👏 राजपुरोहित🙏

बुधवार, अक्टूबर 2

महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नमन एवं सादर श्रद्धांजलि

सत्य अहिंसा और प्रेम का आदर्श स्थापित करने वाले व राष्ट्र को स्वतंत्रता दिलाने वाले महात्मा गांधी जी को उनके 150वीं जन्मदिन और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को जन्मदिन पर शत शत नमन और सादर श्रद्धांजलि.... .. सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम #Jayanti

अहिंसा मानव जाति के निपटान में सबसे बड़ी ताकत है।  यह विनाश के सबसे शक्तिशाली हथियार से शक्तिशाली है....महात्मा गांधी

 महात्मा गांधी जी के जन्मदिन के मौके पर सुगना फाउंडेशन और हेम्स इन्स्टिट्यूट आगरा , आरोग्यश्री समिति के सदस्यों द्वारा साफ़ और सफाई की गाई आगरा के सेक्टर पार्क में इस मौके पर आगरा के मेयर श्रीमान नवीन जैन, पार्षद सुषमा शर्मा, आरबी मेगास्टोर के हेमा जैन,   डॉ राजपुरोहित चिकित्सालय एंड सुगना फाउंडेशन संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह, शतेंद्र सिंह यादव, बीएम सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए चलते चलते इस कार्यक्रम की कुछ फोटोग्राफ

न्यूज़ और फोटो By  www.hamsinstitute.com 












मंगलवार, अक्टूबर 1

जीवन में आपसे कौन मिलेगा, ये समय तय करेगा.

 हमारे जीवन में हमारा व्यवहार ही सब कुछ है अगर हमारा व्यवहार सही है तो हमारे रिश्ते काफी मजबूत होंगे क्योंकि जीवन में आपसे कौन मिलेगा यह तो समय तय करता ही है और आप किससे मिलेंगे यह आपका दिल यानी कि मन तय करता है लेकिन आपका ही रिश्ता कब तक टिका रहेगा यह कब तक चलेगा यह सब बातें आपके व्यवहार पर निर्भर करती है इसीलिए अपना व्यवहार सभी से बहुत ही मधुर बनाए रखें क्योंकि रिश्ते दिल से होते हैं दिमाग से नहीं जो लोग दिल से रिश्ते बनाने की कोशिश करते हैं वह ज्यादा समय तक चलते नहीं हैं इसीलिए अपनी वाणी में मधुरता लाएं और रिश्तो को दिल से निभाए

 आज के लिए सिर्फ इतना ही चलते चलते आज का यह अनमोल विचार
🔵🔹🔹🔹🌹🔹🔹🔹🔵


      जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
    ये समय तय करेगा.
     जीवन में आप किस से मिलेंगे,
         ये आपका दिल तय करेगा 
   परंतु 
जीवन में आप 
     किस-किस के दिल में बने रहेंगे,
     यह आपका व्यवहार तय करेगा।

 आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन आरोग्यश्री समिति आगरा
स्वच्छ भारत मिशन

एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए

 अगर हमे बेहतरीन जीवन जीना है तो हमें आत्म संतुष्ट रहना  बहुत ही जरूरी है जी हां अगर आपके जीवन में आत्म संतोष है जो आपके पास है वहीं सर्वश्रेष्ठ हैं अगर आपने यह मान लिया तो आपका जीवन बहुत ही बेहतरीन जीवन है हम में से बहुत से लोग जो हमारे पास है उसमें खुश नहीं रहते वह दूसरों को देखकर जलन महसूस करते हैं कि उनके पास इतना कुछ और हमारे पास कुछ भी नहीं जिस दिन यह भावना हमारे अंदर से खत्म हो जाएगी समझ लीजिए उसी दिन हमारा जीवन बेहतर हो जाएगा तो इसके लिए हमें स्वीकार करना पड़ेगा जो हमारे पास है वही सर्वश्रेष्ठ है

🌹एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए👍
 यह स्वीकार करना जरुरी है 👍
कि जो कुछ भी हमारे पास है वो ही सबसे अच्छा है👍आपका दिन खुशमय हो

मिलते हैं फिर किसी अनमोल विचार के साथ आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी आरोग्यश्री समिति आगरा
 स्वच्छ भारत मिशन