अगर लोग सिर्फ जरूरत पर ही
आपको याद करते हैं,
तो उन्हें गलत मत समझिये,
क्योंकि
आप उनकी जिन्दगी की वो
रोशनी की किरण हैं
जो उन्हें सिर्फ,
अन्धेरों में ही दिखाई देती है.
***********
"दोस्ती" शब्द का अर्थ
बड़ा ही मस्त होता है...
(दो+हस्ती)
जब दो हस्ती मिलती हैं,
तब दोस्ती होती है.....
*********
किसी ने पुछा
ईत्र और मित्र में क्या फर्क है?
जवाब मिला:-
माहौल महका दे वह ईत्र
और
जीवन महका दे वह मित्र
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
_जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज हैं,
_उससे भी ज्यादा कल हों।_ 💝
_*😊सुप्रभात😊*_
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें