सोमवार, जुलाई 2

गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाए . जिसका सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर भी किया जाएगा!

 आप को यह सूचित करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है
ब्रह्मवतार संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज के परम शिष्य श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज जी का चातुर्मास व्रत समारोह आरंभ 3 जुलाई मंगलवार से 30 सितम्बर 2012 तक  चलेगा! इस  दौरान कथावाचक ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य की ओर से श्री भागवत कथा का वाचन किया जाएगा! जिसका सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर भी किया जाएगा! प्रसारण सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा तो कल 3 जुलाई मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे से गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुरूआत होगी! आप भी सादर आमंत्रित हैं! आप सभी पधार कर अपने जीवन को सफल बनावे और इस महान दिन का आनंद ले.... सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिय जोधपुर
   अधिक जानकारी नीचे दिए पोस्टर में  है !

आप सभी को सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया,"राजपुरोहित समाज" आज का आगरा और एक्टिवे लाइफ
,एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार की तरफ से सभी को गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाए
आपका
सवाई सिंह{आगरा }

4 टिप्‍पणियां: