सोमवार, जनवरी 30

महात्मा गांधीजी पुण्य तिथि पर सादर श्रद्धांजलि ..सुगना फाऊंडेशन


"मैं कहता हूं कि आप अपनी भाषा में बोलें, अपनी भाषा में लिखें।उनको गरज होगी तो वे हमारी बात सुनेंगे। मैं अपनी बात अपनी भाषा में कहूंगा।जिसको गरज होगी वह सुनेगा। आप इस प्रतिज्ञा के साथ काम करेंगे तो हिंदी भाषा का दर्जा बढ़ेगा!"
*****************
"लोग कहते है साधना आखिर साधन ही है , मैं कहना चाहूँगा साधन ही आखिर में सब कुछ है . जैसे हमारे साधन होंगे वैसा ही हमारा साध्य होगा . साध्य और साधन के दोनों को अलग करने वाली कोई दीवाल नहीं है!"
*************
"यदि भारत के लाखो गावों को जीवित रखना है और यदि उस शांति को प्राप्त करना है जो सारी सभ्यता की बुनियाद में है तो हमें चरखे को सारे हस्त उद्योगों का केंद्र बनाना होगा!"
*************
बुद्ध ने अपने समस्त भौतिक सुखों का त्याग किया क्योंकि वे संपूर्ण विश्व के साथ यह खुशी बांटना चाहते थे जो मात्र सत्य की खोज में कष्ट भोगने तथा बलिदान देने वालों को ही प्राप्त होती है।
******
"मैं कायरता तो किसी हाल में सहन नहीं कर सकता! आप कायरता से मरें इसकी बजाये बहादुरी से प्रहार करते हुए और प्रहार सहते हुए मैं कहीं बेहतर समझूंगा"
   

 सभी अनमोल विचार महात्मा गांधी जी
 
 सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया, एक ब्लॉग सबका , "एक्टिवे लाइफ" और "आज का आगरा" ब्लॉग ओर से बापू को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हु !

शनिवार, जनवरी 21

आपके पास जो कुछ भी है उसके लिए शुक्रगुज़ार रहिये


 


 अनमोल विचार    

"आपके पास जो कुछ भी है उसके लिए शुक्रगुज़ार रहिये, आपके पास और भी अधिक होगा. अगर आप इस बात पर ध्यान केन्द्रित करेंगे की आपके पास क्या नहीं है , तो आपके पास कभी भी पर्याप्त मात्र में चीजें नहीं होंगी!"

ओपरा विनफ्रे 

********************

"मैं खुद को एक पिछड़ी बस्ती की गरीब वंचित लड़की नहीं समझती जिसने कुछ बड़ा हांसिल किया. मैं खुद को एक ऐसा व्यक्ति समझती हूँ जो छोटी उम्र से ही ये जानती थी की मैं खुद के लिए जिम्मेदार है, और मुझे अच्छा करना है!" 

ओपरा विनफ्रे

आभार 

AchhiKhabar.Com

 

बुधवार, जनवरी 11

एक ब्लॉग सबका में अपने ब्लॉग शामिल करने के लिए!


"ज़िन्दगी को उस तरह से जियो जैसे तुम कल ही मरने वाले हो और किसी भ़ी ज्ञान को इस तरह ग्रहण करो मानो तुम अमर हो "
महात्मा गांधी
*****************

एक ब्लॉग सबका में अपने ब्लॉग शामिल करने के लिए निम्न ई-मेल पर अपने ब्लॉग का यू.आर.एल.{URL} भेज दीजिए।  sawaisinghraj007@gmail.com

 और  
आप कमेन्ट के साथ भी ब्लॉग का यू.आर.एल.{URL} दे सकते !
http://apnaauraapkablog.blogspot.com

नोट :- अगर आपका ब्लॉग पहले से ही यहाँ मौजूद है तो दोबारा मुझे अपने ब्लॉग का यू.आर.एल. न भेजें!