शुक्रवार, जुलाई 15

गुरु पूर्णिमा उत्सव अवसर पर गुरुओं को कोटि-कोटि शत शत वन्दन् व नमन करते..



       




  ब्रह्मवतार संत  श्री  श्री  1008  श्री खेतेश्वर(खेतारामजी) महाराज 

प्रिय मित्रो
सादर प्रणाम
गुरु पूर्णिमा उत्सव अवसर पर सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर और हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट की ओर से आप सभी देशवासियों ब्लॉगर बंधुओ को हार्दिक शुभकामनाएं.
"न देखी धुप, न देखी छाव
चले शहर शहर, चले गाँव गाँव
हाथो में लिये, नुरानी ज्योत
नहीं थकी आँख, नहीं रुके पांव"
********************

"शिष्य के ज्ञान पर सही करना यही गुरु का काम है, बाकी के लिए शिष्य स्वावलंबी है!"
       विनोबा
********************
 सच्चा गुरु अनुभव है - स्वामी विवेकानंद
 ********************
कबीरा ते नर अंध हैं, गुरु को मानत और

 हरी रुठै गुरु ठौर है, गुरु रुठै नहीं ठौर
                    कबीर दास
******************** 
   
  
बेजुबान जानवर को न मारे ये अपील  है
संत अनंत श्री विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्माचार्य श्री ब्रह्मा सावित्री सिध्द पीठाधीश्वर श्री 1008 तुलसाराम जी महाराज की आम जनता से अपील सभी शाकाहारी रहें और नशे की वस्तु का सेवन नहीं करें! मांस का आहार आध्यात्म के मार्ग की बहुत बड़ी रूकावट है किसी जीव की हत्या करके उसके मांस का सेवन करना एक बड़ा पाप है जिसकी बहुत बड़ी सजा नर्क में मिलती है! 
******************** 
मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजने पर आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आपकी शुभकामनाएं और बधाइयाँ निश्चित रूप से मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने के साथ ही जीवन भर मे उपयोगी साबित होगी और आप सभी का ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!

आदरणीय श्री बिरम सिंह(पिताजी), श्री बी एस पाबला जी(
हिंदी ब्लॉगरों के जनमदिन) व् सोनु जी(
स्मस हिन्दी ब्लॉग), का विशेष आभार जिन्होने मुझे जन्मदिन का विशेष गिफ्ट दिया! 

मेरे जन्मदिन से तीन  दिन पहले की फोटो श्री रामबालक दास जी महाराज
    "सुगना फाऊंडेशन जोधपुर" व "हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट " "एक्टिवे लाइफ" और " आज का आगरा" ब्लॉग कीतरफ से सभी मित्रो और पाठको को "गुरु पूर्णिमा "की बहुत बहुत शुभकामनाये! रम पुज्य संत श्री बालयोगेश्वर जी (महात्यागी श्री रामबालक दास जी महाराज )पाटेश्वर धाम , दुर्ग, छत्तीसगढ़

समस्त गुरुओं को कोटि-कोटि शत शत वन्दन् नमन करते.....सवाई सिंह राजपुरोहित
  

11 टिप्‍पणियां:

  1. बेनामी7/15/2011 04:38:00 pm

    आज गुरु पूर्णिमा है. गुरुवर को नमन.

    गुरुर ब्रह्मा, गुरुर विष्णु, गुरुर देवो महेश्वराय
    गुरुर साक्षात परम ब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नमः

    जवाब देंहटाएं
  2. समस्त गुरुओं को कोटि-कोटि नमन|गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं|

    जवाब देंहटाएं
  3. Patali-The-Villageji

    बेनामी ji
    आपको गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर और हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट जोधपुर की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  4. गुरु ब्रह्मा गुरुर विष्णु: गुरुर्देवो महेश्वर: !
    गुरु: साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवेनम: !!
    ....
    ध्यान मुलं गुरुर पदम, पूजा मुलं गुरुर मूर्ति !
    मन्त्र मुलं गुरुर वाक्यं, मोक्ष मुलं गुरुर कृपा !!

    जवाब देंहटाएं
  5. मेरे प्रिय मित्र;

    नमस्कार !!!

    आज गुरुपूर्णिमा है और हम सब के लिए ये सबसे बड़ा पर्व है .क्योंकि गुरु और शिष्य के मध्य का रिश्ता सबसे अनूठा है और एक शिष्य के लिए अपने गुरु के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करने के लिए आज के दिन ही गुरु की आराधना की जाती है . याद रखे कि ; माता और पिता के बाद गुरु का ही स्थान सर्वोपरि है !!!

    आईये , हम सब मिलकर अपने सारे गुरुओ के लिए ये स्तुति करे :

    गुरुर्ब्रह्रमा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर:।
    गुरु: साक्षात् परब्रह्म, तस्मै श्री गुरवे नम:।।

    प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  6. आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर ओशो के विचार :_--

    "संतोष जीवन का सार हैं ,जीवन की सबसे बड़ी संपदा !लेकिन उनको ही मिलता हैं जो जीवन को चखते हैं;जीवन को चखने की कठिनाई से गुजरते हैं ,रिक्त हैं स्वाद ,मन-प्राण कडवे हो जाते हैं ,सब तरफ से दौड़ लिया की भविष्य की आकांक्षाए व्यर्थ हैं;न कभी आता हैं कल,न कभी आएगा --इस बोध से दौड़ गई, तृष्णा गई .इस बोध से अब जहां हूँ ,जैसा हूँ ,उसी मैं मग्न -भाव हुआ .-----इस मंग भाव का नाम ही --संतोष हैं !

    जवाब देंहटाएं
  7. गुरु पूर्णिमा के पवन पर्व पर हार्दिक मंगलकामनाये !!

    जवाब देंहटाएं
  8. गुरु पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक बधाई
    और मेरी तरफ से सभी गुरुओ को नमन

    जवाब देंहटाएं
  9. गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  10. आपको भी गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  11. आप सब का तहे दिल से शुक्रिया ओर आपको गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर और हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट जोधपुर की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं