सोमवार, मई 23

कदम पीछे ना हटाने वाला ही ऐश्वर्य को जीतता

  * आज का अनमोल वचन *
"कदम पीछे ना हटाने वाला ही ऐश्वर्य को जीतता है"
                    ऋग्वेद 
"स्वयं को हीन मानने वाले को उत्तम प्रकार के ऐश्वर्य प्राप्त नहीं होता है"  
                     महाभारत 
आपके सहयोग एवं स्नेह का सदैव आकांक्षी रहूँगा सवाई 

9 टिप्‍पणियां:

  1. "कदम पीछे ना हटाने वाला ही ऐश्वर्य को जीतता है"

    ऐसे विचार वेदों में दिए गए हैं जिनका सार 'शिवसंकल्पमस्तु' है. इन्हें पहुँचाने के लिए धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीय श्री भारत भूषण भगत जी

    आदरणीय राजेश कुमारी जी

    आदरणीय मदन शर्माजी

    सोनू जी

    आप सब का तहे दिल से शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी

    जवाब देंहटाएं
  3. स्वयं सेवक अव्वल के खिताब से नवाजे जानेव पर मुबारक ।
    सितारों से आगे जहां और भी हैं ,
    तेरे सामने इम्तिहान और भी हैं ।
    कितनी दूरी मंजिल की हो धीरे धीरे कट जाती है ,
    कितनी रात अँधेरी हो पर धीरे धीरे घट जाती है .

    जवाब देंहटाएं
  4. ऐसे विचार वेदों में दिए गए हैं जिनका सार 'शिवसंकल्पमस्तु' है. इन्हें पहुँचाने के लिए धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  5. आप सब का तहे दिल से शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी

    जवाब देंहटाएं