राजपुरोहित समाज के आराध्य देव ब्रह्मऋषि संत श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर(खेतारामजी) महाराज 99वीं जयंती पर जोधपुर शहर में विशाल शोभायात्रा निकाल कर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई! इस भव्य शोभायात्रा में समाज बंधुओं और सुगना फाउंडेशन मेघालासिया तथा अन्य संस्थाओं ने स्वागत किया! शोभायात्रा का समापन समाज बंधुओं के सामूहिक प्रसादी ग्रहण के साथ हुआ!
राजपुरोहित समाज ने शुक्रवार को श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज की जयंती पर 12वीं रोड़ चौराहे स्थित खेतेश्वर मार्ग से सुबह 11:15 बजे रैली निकाली! यह रैली सरदारपुरा, 5वीं रोड पर सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिया के सरंक्षक ठा.श्री सुजन सिंह ,ठा.श्री भवर सिंह, श्री विरम सिंह राजपुरोहित ने गुरुदेव गादीपति श्री 1008 श्री तुलछा राम जी महाराज का भव्य स्वागत, अभिनन्दन भी किया इस अवसर पर हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट के अध्यक्ष श्री हीर सिंह ने समाज बंधुओं का स्वागत किया फिर रैली शनिश्चरजी का थान, जालोरी गेट पहुंची! यहां से प्राचीन शहर में प्रवेश किया! सिरे बाजार होते हुए यह दोपहर बाद यह रैली महावीर कॉम्प्लेक्स पहुंची!
सुगना फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री उम्मेंद सिंह राजपुरोहित मेघालासिया ने बताया की :- शोभायात्रा में खेतेश्वर महाराज की सवारी के साथ ही कारों एवं ट्रैक्टर ट्राली पर भगवान श्री राम, श्री हनुमान, लोक देवता श्री बाबा रामदेव, श्री शिव पार्वती, श्री राधा कृष्ण , श्री गणेश,मां दुर्गा सहित विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र थी! शोभायात्रा में वतन के लिए प्राण निछावर करने वाले शहीद भगतसिंह,राजगुरु व चंद्रशेखर आजाद की फांसी वाली झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही थी!
सुगना फाउंडेशन मेघालासिया के कार्यकर्ता में डॉ.सज्जन सिंह ,डॉ.राजेश आरोड़ा, सुखदेव सिंह, भीम सिंह, डॉ. मदन प्रताप सिंह, उगम सिंह, ओम सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे!
************************************************************************
आज का उद्धरण
तीन से घृणा न करो
1 रोगी से
2 दुखी से
3 निम्न जाती से
मुहम्मद साहब
आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.....बधाई...
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई|
जवाब देंहटाएंतीन से घृणा न करो
जवाब देंहटाएं1 रोगी से
2 दुखी से
3 निम्न जाती से
अरे वाह
क्या खूब कहा है बहुत ही सुंदर
NAMASKAAR-
जवाब देंहटाएंbahut-bahut dhanyvaad
सुगना फाउंडेशन के साथ आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं...
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं[co="green"]आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूँ और इसी प्रकार सहयोग देते रहिएगा बहुत बहुत आभार......[/co]
जवाब देंहटाएंकोड होगा ।
[co="green"]आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूँ और इसी प्रकार सहयोग देते रहिएगा बहुत बहुत आभार......[/co]
जवाब देंहटाएं