सोमवार, अगस्त 2

जिंदगी में छोटे छोटे विचार, बड़े बड़े बदलाव ला सकते हैं।

जिंदगी में छोटे-छोटे बदलाव हमेशा लाने के प्रयास किया करें कि जीवन कभी भी एक समान नहीं जाता चाहे वह बिजनेस हो या फिर से रिश्ते सब में छोटे-मोटे बदलाव करने ही पड़ते हैं। तभी वह आगे तक चलते हैं और जीवन में हर उस छोटे व्यक्ति को सम्मान दें क्योंकि जीवन में हर वह छोटी चीज ही हमेशा काम आती है कोई भी काम छोटा नहीं होता बस दिल से करते रहना चाहिए क्योंकि वह छोटा काम भी आपकी आजीविका को चलाने के लिए काफी है क्योंकि मान सम्मान से किया गया छोटा सा कार्य भी बहुत बड़ा है

 घर से दरवाजा छोटा, दरवाजे से ताला छोटा, और ताले से चाबी छोटी, पर छोटी सी चाबी से पूरा घर खुल जाता है, ऐसे ही जिंदगी में छोटे छोटे विचार, बड़े बड़े बदलाव ला सकते हैं.

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित SM series 3