गुरुवार, दिसंबर 12

"संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता" में श्री किशोर सिंह बनने प्रथम विजेता

  प्रिय मित्रो,
मुझे बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि "संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता" में श्री किशोर सिंह राजपुरोहित बनने प्रथम विजेता इस प्रतियोगिता में सभी फेसबूक यूज़र ने हिस्सा लिया था इस प्रतियोगिता का आयोजन "सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया" ने किया था 
संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता का आयोजन 12/12/2012 को फेसबुक पर शुरू किया गया था है

 संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता अंतिम सवाल पूछा गया था    
Q75 :- परम पूजीय ब्रह्मचारी श्री ध्यानारामजी महाराज वेदांताचार्य जी की प्राथमिक शिक्षा कौनसे विघालय मेँ हुई थी ?
सही उतर :- राजकिय प्राथमिक विधालय सेखासर

विशेष जानकारी परम पुज्य ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम जी के विषय में श्री नरपत सिंह राजपुरोहित ने दी है
परम पुज्य ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम जी का पेतृक गांव जोधपुर जिले की फलोदी तहसील से १२ कि.मी. दुर बावडी कल्ला (सेवड राजपुरोहितान) है !! वेदांताचार्य श्री ध्यानाराम जी का जन्म बावडी कल्ला से दस कि. मी. दूर ढाणियां (पुरोहितों की ढाणी ) में हुआ था ! गुरुदेव श्री ध्यानाराम जी ने अपनी.प्राथमिक शिक्षा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखासर से ग्रहण की थी !!

संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता का सवाल 75 के प्रथम विजेता रहे श्री दिनेश राजपुरोहित सोढा (तिर्सिंगादी सोढा) https://www.facebook.com/Dineshraj.royal) को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभ कामनाएं... सुगना फाउंडेशन-मेघलासिया

ये प्रमाण पत्र आज क्या ?
11 दिसंबर 2013 को - 11-12-13 का अद्भुत योग बनने
जा रहा है। इस लिया ये प्रमाण पत्र आज दिया जाता है !

विशेष आभार:- 
 प्रतियोगिता के सहयोगी श्री परमेश्वर सिंह राजपुरोहित , श्री नरपत सिंह राजपुरोहित