शुक्रवार, नवंबर 11

आपने धन गँवा दिया समझिये कुछ नहीं खोया!

अनमोल वचन

आपने धन गँवा दिया समझिये कुछ नहीं खोया, आपने स्‍वास्‍थ्‍य गंवाया समझिये कुछ खो दिया, आपने अपना चरित्र गंवाया समझिये आपका सब कुछ खो गया नष्‍ट हो गया ।  
एक कहावत

***********

मंदिर तो भगवान का कैदखाना है, गरीब की झोंपड़ी और भक्‍त का हृदय ही भगवान का घर अर्थात मंदिर है उनकी उपस्थिति तो जगत के कण कण में है संकलित    
**********
चूंकि एक राजनीतिज्ञ कभी भी अपने कहे पर विश्वास नहीं करता, उसे आश्चर्य होता है जब दूसरे उस पर विश्वास करते हैं चार्ल्स द गाल
**********************
जालिम का नामोनिशां मिट जाता है, पर जुल्म रह जाता है
महात्‍मा गांधी

************

डर सदैव अज्ञानता से पैदा होता है  
 एमर्सन
*****************
कांटों को मुरझाने का डर नहीं सताता.
चाणक्‍य