शनिवार, नवंबर 23

उत्सव मनाने का सही समय कौन सा है?

एक व्यक्ति ने एक फकीर से पूछा कि उत्सव मनाने का सही समय कौन सा है?

फकीर ने प्यार से कहा, मौत से एक दिन पहले,
व्यक्ति ने कहा, मौत का तो कोई वक़्त नहीं,
फकीर ने मुस्कुराते हुए कहा, तो जिंदगी का हर दिन आखिरी समझो,
और
"जीने के मज़े लो"

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

शुक्रवार, नवंबर 22

लोगों की बातें कभी दिल पर नहीं लेनी चाहिये..

नमस्कार और स्वागत है आप ही के ब्लॉग आज का आगरा पर 
और 
आज का अनमोल विचार

"लोगों की बातें कभी दिल पर नहीं लेनी चाहिये"

लोग "अमरूद" खरीदते समय पूँछते हैं .
"मीठे हैं ना" ....?

बाद में "नमक-मिर्च" लगा के खाते हैं ....!!

 🙏🏼🙏🏼 जय श्री कृष्ण 🙏🏻🙏🏻



✍"कोई आपको क्या कहता है, आपके लिए क्या सोचता है, आपके लिए क्या करता है ?
यह व्यर्थ चिंतन है।
      आप अपना कर्म करते रहें, अपना श्रेष्ठ देते रहें, शेष कार्य ईश्वर पर छोड़ दें। यही सर्वोत्तम है।"

गुरुवार, नवंबर 21

Thought for Today (आज का सुविचार)


Thought for Today
If your goals don't inspire you every day, you need a new set of goals.


🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज का सुविचार
कडवा इसलिए लगता हूँ, लोगों को क्योंकि सच बोलता हूँ।
तुम कहो तो मीठा हो जाऊँ, फिर ये न कहना, बहुत झूठ बोलते हो यार।

Phir Milte Kisi naye Anmol vichar ke sath aapka dost Sawai Singh Rajpurohit media prabhari Sugana Foundation Meghlasiya aur aarogyasri Samiti Agra 

बुधवार, नवंबर 20

कुछ लोगो के सीने में दिल की जगह कैलक्यूलेटर होता है l

आज दिल की बात एक अनमोल विचार के साथ.... सवाई सिंह राजपुरोहित 

कुछ लोगो के सीने में, दिल ❤ की जगह कैलक्यूलेटर ⚖ होता है

हाथ मिलाने 🤝🏻 से पहले हिसाब लगा लेते हैं कि इससे मुझे कितना फायदा होने वाला है।

  मैंने दोस्ती और दुश्मनी बिना किसी लाभ से की है और हमेशा दोनों को शिद्दत से निभाने की कोशिश की है जिन्होंने हमसे दोस्ती की उन्हें हमने आज भी अपनी जान से प्यारा समझते हैं और जिन्होंने हम से दुश्मनी की उन्हें उन्हें भी हम आज भी शिद्दत से निभाने की कोशिश करते हैं मेरे लाइफ का उद्देश्य कभी भी किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाना नहीं रहा ऊपर वाले से यही दुआ करता हूं कि भविष्य में भी मेरे हाथों ऐसा कोई पाप ना हो जिसका मुझे आगे चलकर पश्चाताप करना पड़े एक बात रही है मुझ में गुलामी खून में नहीं है इसीलिए कभी किसी की गुलामी नहीं कर सका जो कुछ करता हूं अपने मन से करता हूं जो पाया अपने मेहनत के बल पर पाया इस जीवन ने मुझे बहुत कुछ दिया सीखने को भी।

बातों से सीखा है मेने,
इंसान को पहचानने का तरीक़ा
जो लोग झूठे होते है 
वो अक्सर बातें बड़ी बड़ी करते है।

 मेरी लाइफ में आया 2018 को मुझे आज भी वह दिन याद है और मुझे हमेशा उस व्यक्ति से बहुत कुछ सीखने को मिला आज भी मैं आपसे बहुत कुछ सीखता हूं।  आपका हर प्रयास मेरे लिए वरदान साबित हुआ बेशक आप मेरे लिए कुछ अच्छा नहीं करना चाहते थे पर हमेशा ऊपर वाले ने मेरे लिए अच्छा किया।

अंत में बस इतना ही कहना चाहूंगा कि आप लाइफ में कितने ही सक्सेसफुल व्यक्ति बन जाए पर कभी किसी गरीब को मत सताना क्योंकि वह तो आपके सताने पर आखों से आंसू निकाल कर चला जाएगा। लेकिन ऊपर वाले ने यह देख लिया तो आपकी लाइफ बहुत खराब हो जाएगी और रिश्ते कभी नाप तोल कर मत बनाना रिश्ते बनाओ तो दिल से उन्हें निभाने का जज्बा भी रखो इसी के साथ फिर मिलता हूं ।
आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित

बुधवार, नवंबर 13

याद आना और याद करना दोनों अलग अलग बाते है

“याद आना” और “याद करना” दोनों अलग अलग बाते है
   
याद हम उन्हें करते है
जो हमारे अपने होते है
और याद उन्हें आते है
जो हमे अपना समझते है
🙏🏻🌹I Miss you 🐁🐁🌹🙏🏻

जो आपके मुसीबत के समय आप के काम आए उस व्यक्ति को कभी नहीं भूलना चाहिए चाहे वह आज आपका दुश्मन ही क्यों ना हो क्योंकि उसने उस समय आपकी मदद की थी जिस समय आप समस्या से घिरे हुए थे तो हमेशा मुसीबत में जो काम आए उनको हमेशा याद रखना चाहिए.


फिर मिलते हैं किसी अनमोल विचार के साथ तब तक के लिए मुझे दीजिए इजाजत आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित