बुधवार, जुलाई 25
शुक्रवार, जुलाई 20
व्यक्ति में क्या है..?? यह बहुत महत्वपूर्ण है (आज का सूविचार)
☝🏻आज का सूविचार☝🏻
🚩व्यक्ति क्या है..??
यह महत्वपूर्ण नहीं है,
परन्तु
व्यक्ति में क्या है..??
यह बहुत महत्वपूर्ण है...!!
दूसरी तरफ---
"अगर हम सुन्दर दिखते हैं तो वो हमारे माँ बाप की तरफ से गिफ्ट है,
अगर हम सुन्दर तरीके से जीते हैं तो वो हमारे तरफ से उन्हें रिटर्न गिफ्ट है!🚩
🙏
इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए,
🌴सार्थक सोच🌴
📝
मैं हर किसी के लिए अपने आपको अच्छा साबित नहीं कर सकता, लेकिन मैं उनके लिए बेहतरीन हूँ जो मुझे समझते हैं। इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, बाकी दुनिया तो भगवान् से भी दुखी है।
मंगलवार, मई 22
जब हर कण कण मे भगवान है तो तुम मंदिर क्यूँ जाते हैं।
👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼
किसी ने कहा - जब हर कण कण मे भगवान है तो तुम मंदिर क्यूँ जाते हैं।
बहुत सुंदर जवाब
हवा तो धुप में भी चलती है पर आनंद
छाँव मे बैठ कर मिलता है
वैसे ही भगवान सब तरफ है पर
आनंद मंदिर मे ही आता है।।
आपका दिन मंगलमय हो